Deeg Crime News: राजस्थान के डीग जिले के कामा थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दो पक्षों में मामूली कहासुनी पर पथराव और फायरिंग हो गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. दोनों पक्षों की तरफ से फायरिंग और पथराव में कई लोग घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 


यह पूरा मामला कामा थाना क्षेत्र के कुलवाना नगला गांव का है. इस मामले में दो युवकों की गांव के एक अन्य पक्ष से कहासुनी हो गई थी. देखते ही देखते ही यह मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पथराव और फायरिंग हो गई. दोनों युवक सरसों की फसल लेकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान दोनों युवकों की दूसरे पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई थी. इस झगड़े के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर फायरिंग और पथराव करने लगे.


सोशल मीडिया से बढ़ा तनाव


फायरिंग और पथराव से दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. जिनको कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने की अपील करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने झगड़े के दौरान इस्तेमाल किए गए हथियारों को जब्त कर लिया है. 


4 मार्च की सुब्बा उर्फ सुलेमान मेव के घर में शादी थी. पड़ोस में रहने वाले तैयब नाम के व्यक्ति की तरफ नासिर नाम के एक अन्य व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखते हुए गालियां लिख दी. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में 6 मार्च को कहासुनी हो गई है. इस दौरान भी दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद पथराव हुआ था. इस घटना के बाद कामां पुलिस स्टेशन में दोनों पक्षों ने नामजद मामला दर्ज कराया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया


कामां के अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सतीश ने बताया कि गांव नगला कुलवाना में सुब्बा उर्फ सुलेमान पक्ष के मुकीम और वाजिब बाइक से सरसों लेकर अपने घर की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान गांव के ही रहने वाले तैयब के लड़के नुरू की बाइक सवार मुकीम और वाजिब से किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिसके बाद नुरू अपने घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया. जिसके बाद दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे.


पुलिस के मुताबिक, इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर फायरिंग भी की. फायरिंग में बरफीना, फारूक मेव छर्रा लगने से घायल हो गए. जिनको कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही कामां थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. मौके से दो महिलाओं समेत 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल गांव में शांति है. ऐहतियात के तौर गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में एक बार फिर बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, डीलर्स ने 48 घंटे तक हड़ताल का किया ऐलान