Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले के मेवात इलाका साइबर ठगी की वारदातों को देखते हुए रेंज पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश द्वारा ऑपरेशन एंटी वायरस चलाया हुआ है. मार्च से  शुरू हुए इस ऑपरेशन एंटी वायरस में पुलिस ने 600 से भी अधिक साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. डीग जिले का मेवात क्षेत्र साइबर ठगी के लिए बदनाम रहा है. मेवात क्षेत्र के साइबर ठग ऑनलाइन साइट के जरिये  सेक्सटॉर्शन कर लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं. पुलिस भी समय - समय पर इनके खिलाफ कार्रवाई करती रहती है.



डीग पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 नाबालिग ठगों को निरुद्ध किया है और 29 अन्य ठगों को गिरफ्तार किया जो अश्लीलटॉर्शन का जरिये लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते है. पुलिस ने साइबर ठगों के कब्जे से 32 एंड्रॉइड मोबाइल, 32 एटीएम कार्ड, 39 फर्जी सिम कार्ड और अवैध हथियार के साथ जिंदा कारतूस बरामद किए . पकड़े गए सभी साइबर ठग डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.  

तीन मोबाइल का करते है इस्तेमाल
गौरतलब है की मेवात क्षेत्र के साइबर ठग ऑनलाइन अश्लील चैट के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करते है. साइबर क्राइम करने वाले अपराधी लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाते हैं और उन लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं जो अमीर और बुजुर्ग होते हैं और इनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर ऑनलाइन अश्लील चैट के लिए सहमत होते हैं. उनसे साइबर ठग चैट करते है और अश्लील चैट में तीन मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे हड़पते हैं. साइबर ठग देश के लगभग 15 राज्य गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली के लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना रहे है.

क्या कहना है पुलिस का
इस मामले को लेकर कामा थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराधी गिरोह के सदस्य ऑनलाइन साइट्स के जरिए लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी और वहां से 39 ठगों को पकड़ने में सफलता हांसिल की है, जिसमें 10 नाबालिग शामिल हैं.


ये भी पढ़ें: वीरांगनाओं को पहुंचाया जा रहा मुख्यमंत्री का संदेश, MLA ने शॉल ओढ़ाकर रुपये के साथ श्रीफल किए भेंट