एक्सप्लोरर
Rajasthan Rape News: डीग में नाबालिग लड़की से चार युवकों ने किया गैंगरेप, नरेगा भवन में दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस
Deeg Rape News: डीग जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाया. साथ ही आरोपियों ने लड़की के पिता को शिकायत न करने के लिए पैसे का लालच दिया.
![Rajasthan Rape News: डीग में नाबालिग लड़की से चार युवकों ने किया गैंगरेप, नरेगा भवन में दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस Deeg Minor Girl Gang Rape by four men Rajasthan Police investigating Matter ANN Rajasthan Rape News: डीग में नाबालिग लड़की से चार युवकों ने किया गैंगरेप, नरेगा भवन में दिया वारदात को अंजाम, जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/07/7ce3a69c031d841b69d8c2fa1fa2ea681696651380993758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
(राजस्थान में नाबालिग के साथ गैंगरेप)
Source : SOCIAL MEDIA
Rajasthan News: राजस्थान के डीग (Deeg) जिले के गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. नाबालिग के पिता ने बताया है कि वह टिफिन सेंटर चलाता है. उसकी बेटी एक बिजली विभाग के कर्मचारी को खाने का टिफिन देकर घर आ रही थी. उस समय नरेगा भवन के पास चार युवक खड़े थे. इसके बाद चारों युवक नाबालिग को जबरदस्ती पकड़कर नरेगा भवन के अंदर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से रेप किया. साथ ही युवकों ने पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया.
नाबालिग के पिता ने चारों युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है. पीड़ित के पिता ने शिकायत में कहा कि जब उसकी बेटी टिफिन देकर वापस आ रही थी तो अंकित, ऋषिपाल, सोनू और लखन का लड़का जिसका वह नाम नहीं जानती उसे रास्ते में खड़े मिले. चारों ने नाबालिग को रोक लिया और उससे छेड़खानी करने लगे. नाबालिग ने खुद को छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन चारों उसे जबरदस्ती पास के नरेगा भवन में ले गए. इसके बाद नरेगा भवन में सबसे पहले अंकित नाम के युवक ने नाबालिग के साथ रेप किया.
आरोपी ने दिया पैसे का लालच
इस दौरान सोनू ने बाकी लोगों से कहा कि, वह उसकी वीडियो बनाए, तब उन्होंने नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाई. इस दौरान बारी - बारी से चारों ने नाबालिग के साथ रेप किया. वहीं इस घटना के बाद नाबालिग अपने घर पहुंची और अपने पिता को पूरी घटना के बारे में बताया. आरोपी ऋषिपाल नाबालिग के घर पहुंचा और पुलिस से शिकायत नहीं करने के लिए नाबालिग के पिता को पैसे का लालच दिया.
नाबालिग के पिता ने गोपालगढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. वहीं थानाधिकारी ने बताया कि, थाने में एक व्यक्ति ने नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिग का मेडिकल कराकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion