डीग में बदमाशों के हौसले बुलंद, BJP पार्षद पर दिनदहाड़े हमला, आपसी रंजिश में मारी गोली
Deeg Firing: डीग में बदमाशों ने बीजेपी पार्षद पर सरेआम फायरिंग कर दी. पैर में दो गोली लगने के बाद बीजेपी पार्षद को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने वारदात का कारण पुरानी दुश्मनी बताया है.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के डीग जिले में बीजेपी पार्षद पर फायरिंग से हड़कंप मच गया. सनसनीखेज घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. गोलीबारी में घायल बीजेपी पार्षद को अस्पताल ले जाया गया है. हमलावरों की तलाश में पुलिस जुट गयी है.
वार्ड नंबर 17 के बीजेपी पार्षद मुकेश बाइक से घर की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि घर से थोड़ी दूरी पर ठाकुर की भरतपुर रोड पर दुकान है. दुकान पर साहब सिंह उर्फ गुट्टन, जीतू और एक अन्य साथी खड़े थे.
मुकेश ने बताया कि दुकान में घुसने पर हमलावरों ने दो राउंड फायरिंग कर दी. गोली बीजेपी पार्षद के दोनों पैर में लगी. दिनदहाड़े फायरिंग की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. धड़ाधड़ दुकान के शटर गिरने लगे. दुकानदारों में खौफ का माहौल छा गया.
दो गोली लगने के बाद मुकेश घायल हो गये. आनन फानन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मुकेश ने बताया कि साहब सिंह ने 2 साल पहले परिजनों पर भी फायरिंग की थी. फायरिंग की घटना में परिवार के तीन लोग घायल हुए थे.
बीजेपी पार्षद को सरेआम मारी दो गोली
बीजेपी पार्षद ने बताया कि दुकान में रोकने के बाद सबसे पहले गोली साहब सिंह ने चलाई. साहब सिंह के बाद दूसरी गोली जीतू की पिस्टल से निकली. उन्होंने बताया कि पार्षद होने की वजह से हमलावर रंजिश रखते हैं. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी में बदमाशों की करतूत कैद हो गयी है. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर बैठकर तीनों बदमाश फरार हो जाते हैं. एएसपी अकलेश शर्मा ने बताया है कि हिस्ट्रीशीटर जीतू ने नगर परिषद के पार्षद को गोली मारी है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया है. दिनदहाड़े कोतवाली थाना क्षेत्र में फायरिंग से हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
जयपुर में दुकान से दो करोड़ के ऐपल फोन की चोरी, बंद घर से उड़ाए 80 लाख के सामान