Deeg: विधायक ने शुरू किया डोर टू डोर मुलाकात का कार्यक्रम, महीने में 10 परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य
Deeg News: कामां विधायक के डोर टू डोर कार्यक्रम से लोग बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान विधायक को विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया जायेगा.
MLA Nauksham Chaudhary: डीग जिले की कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने नई पहल शुरू की है. विधायक नौक्षम चौधरी घर- घर जाकर विधानसभा क्षेत्र की जनता का हाल जानेंगी. उन्होंने डोर टू डोर मुलाकात की शुरुआत जुरहरा से की. कामां विधायक ने एक महीने में 10 परिवारों से संवाद करने का कार्यक्रम बनाया है. विधायक नौक्षम चौधरी की पहल को जमकर सराहा जा रहा है. लोगों का कहना है कि विधायक से सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा.
मुलाकात के दौरान विधायक जनता की समस्याओं से रूबरू होंगी. विधायक के डोर टू डोर कार्यक्रम से विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य का समाधान भी हो सकेगा. डोर टू डोर कार्यक्रम के पहले दिन विधायक नौक्षम चोधरी ने जुरहरा कस्बे में लोगों ले जाकर मुलाकात की. लोगों ने विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया. स्वागत सत्कार के बाद विधायक ने घर जाकर चाय की चुस्की का आनंद लिया.
सुर्खियों में कामां विधायक की नई पहल
विधायक से लोगों ने मन की बात की. लोग भी विधायक को बीच पाकर उत्साहित हो गये. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. कामां विधायक नौक्षम चौधरी ने महीने में 10 परिवारों से मुलाकात की शुरुआत कर दी है. उन्होंने बताया कि मंशा साफ है. बिना किसी भेदभाव के जनता की सेवा करना है. घर-घर जाकर लोगों से मिलने का कार्यक्रम शुरू किया है. कार्यक्रम में जुरहरा बीजेपी मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
राजस्थान के 7 विश्वविद्यालय डिफॉल्टर, लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर UGC की कार्रवाई, देखें लिस्ट