Deeg News: डीग में 8 साल की मासूम नहीं जा रही थी स्कूल, परिजनों के पूछने पर बताई शिक्षक की नापाक हरकत
Deeg Crime News: डीग में शिक्षा के मंदिर में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
![Deeg News: डीग में 8 साल की मासूम नहीं जा रही थी स्कूल, परिजनों के पूछने पर बताई शिक्षक की नापाक हरकत Deeg School Teacher did Obscene act with 8 Year Innocent Girl Minor Molestation in Rajasthan ANN Deeg News: डीग में 8 साल की मासूम नहीं जा रही थी स्कूल, परिजनों के पूछने पर बताई शिक्षक की नापाक हरकत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/01/aba8353188f84116f75e5f39ac5038381714561703583651_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Deeg News Today: राजस्थान के डीग जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने मानवता को शर्मशार कर दिया. शिक्षक कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक आठ वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने से पर प्रशासन द्वारा 59 वर्षीय सरकारी स्कूल के शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.
ये मामला डिग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्रा कक्षा 8 में पढ़ती है और वह पास के एक गांव की रहने वाली है. उसी स्कूल का 59 वर्षीय अध्यापक सहजू खान छात्रा के साथ कथित अश्लील हरकतें करता था, जिसकी वजह से छात्रा सहमी हुई थी और तीन दिन से स्कूल नहीं जा रही थी.
परजिनों और ग्रामीणों ने स्कूल में किया हंगामा
छात्रा के स्कूल नहीं जाने पर परिजनों ने उससे इसका कारण पूछा, तो पीड़िता ने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई. छात्रा के द्वारा दी गई जानकारी के बाद नाराज परिजन और ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंच जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गीता शेखावत को शिकायत देते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
आरोपी शिक्षक निलंबित
परिजन और ग्रामीणों द्वारा की गई शिक्षक की शिकायत के बाद, प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले की जांच की और शिक्षक को आरोपी पाया. इस शिकायत की जांच के आधार पर डीग जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नीलकमल गुर्जर ने आरोपी शिक्षक सहजू खान को निलंबित कर दिया है.
परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि हमारी 8 वर्षीय नाबालिग बेटी सरकारी स्कूल कक्षा 2 में पढ़ती है. बीते कुछ दिनों से वह स्कूल नहीं जा रही थी. परिजनों के मुताबिक, पूछने पर उसने स्कूल शिक्षक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया. जिसके बाद हमने शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: गुजरात जा रही राजस्थान की बस पर पथराव और लूट, 50 से ज्यादा यात्री थे सवार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)