Deepawali 2022: हर किसी को धन दौलत, ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि और शांति की चाहत होती है. हर कोई अपनी-अपनी क्षमता और सामर्थ्य से दीपावली पर धन की देवी महालक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. जिस तरह से घर में झाड़ू के प्रयोग से आपका घर स्वच्छ और पॉजिटिव बनता है. ठीक उसी तरह झाड़ू को अगर वास्तु और ज्योतिष नजरिए से प्रयोग करें तो आपके जीवन से निगेटिविटी और दरिद्रता भी दूर होती है. दीपावली की महारात्रि अमावस्या की रात्रि होती है. इस दिन महालक्ष्मी के कारक झाड़ू को घर में लाने से आपके घर में सुख,समृद्धि और संपन्नता का वास होता है. झाड़ू शीतला माता के हाथ में भी रहता है. शीतला मां हमें निरोगी और उत्तम काया प्रदान करती हैं.


ऐसे करें पूजा
पंडित सुरेश श्रीमाली ने बताया कि सबसे पहली बात आप धनतेरस के दिन नई झाड़ू घर में खरीद कर लाए और अगले दिन दीपावली की सुबह नहा कर आरती के बाद झाड़ू पर लाल मौली और कुमकुम लगाएं. इसके बाद झाड़ू का प्रयोग उस स्थान पर करें जहां आप शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करेंगे. झाड़ू लगाकर उस स्थान पर गंगाजल छिड़क दें. ऐसा करने से यह स्थान महालक्ष्मी की पूजा के लिए एकदम शुद्ध माना जाता है. जब आप शाम को महालक्ष्मी की पूजा करेंगे उस समय अपने दाहिने हाथ की तरफ झाड़ू को रख दें और प्रार्थना करें कि है महालक्ष्मी मेरे घर में सुख समृद्धि सदैव के लिए बनी रहे.


तीन झाड़ू करें दान
दीपावली के दिन आप 3 झाड़ू का दान करें. यह प्रयोग करने से आपके घर में धन तो आएगा ही साथ में सुकून, शांति, खुशियां और पॉजिटिव ओरा भी बनेगा. जिस तरह आप अपने रुपये पैसे को तिजोरी या लॉकर में संभाल कर रखते हैं. उसी तरह महालक्ष्मी के कारक झाड़ू को भी एक निश्चित जगह पर छुपा कर रखें. जिन चीजों से मां लक्ष्मी खुश होती है. उन चीजों को छिपा कर रखना ज्योतिष और वास्तु का पहला नियम है.


घर से दूर होगी निगेटिविटी
जो वस्तुएं श्रेष्ठता लाती है. वह चीजें मां लक्ष्मी का ही अंश हैं। जिन को प्रयोग में लेने से घर में सुख, शांति और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. दीपावली के दिन अगर आप झाड़ू का यह प्रयोग करते हैं तो इसका प्रभाव बहुत असर दिखाई देगा. इसको करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके घर से निगेटिविटी दूर होगी.



ये भी पढ़ें


Rajasthan News:राजस्थान से शुरू हुआ बाल विवाह के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा अभियान, कैलाश सत्यार्थी की अगुवाई में हजारों लोगों ने ली शपथ