Jodhpur News: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार का नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं.बालेसर में आयोजित सभा में आई जनता में जोश इतना था कि राजनाथ सिंह को देखने और सुनने के लिए लोग मूसलाधार बारिश में पंडाल के अंदर व बाहर मौजूद रहे. बारिश से बचने के लिए लोगों ने सर पर कुर्सियां उठा रखी थीं. बारिश की वजह से राजनाथ सिंह सड़क मार्ग से बालेसर पहुंचे. 


राजस्थान सरकार पर लगाए आरोप


जनसभा में राजनाथ सिंह ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और महिला सम्मान जैसे मुद्दों पर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि चुनावी साल आते ही यहां की सरकार लोगों को प्रलोभन  देने लगी है. उन्होंने पूछा, आपको सुशासन चाहिए कि प्रलोभन. क्या ऐसी सरकार चाहिए, जिसकी आपकी नीयत और ईमान खरीदेगी? लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि यह सरकार कितने ही लालच दे,आपको अपना जमीर नहीं बेचना है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है.






बुधवार को बीजेपी के महाजनसंपर्क अभियान के तहत शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर सत्ता स्कूल ग्राउंड में आयोजित विशाल सभा में सिंह ने समान नागरिक संहिता लागू करने के केंद्र सरकार के प्रयासों पर कहा कि बीजेपी अपने वादे पूरे कर रही है. पहले कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाई, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाया और अब देश में समान नागरिक संहिता की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर विरोधी लोग हिंदू-मुस्लिम का प्रश्न खड़ा करते हैं. हर चीज को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने पूछा, क्या राजनीति समाज को बांटकर करनी चाहिए? क्या हम देश को साथ लेकर चलने की राजनीति नहीं कर सकत. सिंह ने कहा कि समान नागरिक संहिता को लेकर हम जो करने जा रहे हैं,वह संविधान के नीति-निर्माताओं ने नीति निर्देशक तत्वों में लिखी है,उसी को लागू करने जा रहे हैं. 


नरेंद्र मोदी सरकार ने क्या-क्या किया है


सिंह ने कहा कि मोदी सरकार उस संविधान के वचन को पूरा करने जा रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या देश में एक देश, एक विधान नहीं होना चाहिए? महिलाओं का सम्मान हमारी प्रतिबद्धता है. चाहे वह किसी धर्म की हों. मेरी मां-बहन बेटियों को तीन तलाक का दर्द नहीं झेलने देंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि नौ साल पहले जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने कहा था, सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं बिकने दूंगा. मैं देश नहीं झुकने दूंगा.आज उन्होंने अपनी यह बात साबित कर दी है. देश-दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा और ताकत बढ़ रही है. भारत अब गरीब देश नहीं रहा. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से सुना जा रहा है. भारत की अर्थव्यवस्था कई देशों को पछाड़कर आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. इसके लिए युगांतकारी भूमिका पीएम मोदी ने निभाई. 


ये भी पढ़ें


Rajsathan Elections 2023: चुनाव से पहले कांग्रेस ने संगठन विस्तार को लेकर बनाया ये फॉर्मूला, बढ़ी हलचल