Rajasthan Congress News: राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित होने में अभी काफी देरी है. पार्टी अभी निचले स्तर पर चीजें दुरुस्त करने में लगी है. ब्लॉक और मंडल स्तर पर नियुक्तियां की जा रही हैं. प्रदेश में पंचायत और निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में पूरी जान फूंकने में लगी है.
क्योंकि, हाल ही हुए उपचुनाव में पार्टी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद से कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में भी चिंतन चल रहा है. इसलिए अभी वहां से राजस्थान कांग्रेस के लिए कोई सुझाव नहीं आया है.
सूत्रों का कहना है कि जिला अध्यक्ष की सूची भी दिल्ली से नहीं आई है. वहां पर अभी अध्यक्ष की सूची जारी होने के लिए हरी झंडी नहीं दिखाई गई है. इसलिए अभी सिर्फ मंडल और ब्लॉक लेवल पर काम हो रहा है.
ग्राउंड पर झोंकी जा रही ताकत
कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी और प्रदेश महामंत्री स्वर्णिम चतुर्वेदी का कहना है कि पार्टी अभी ब्लॉक और मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति कर रही है. जिसकी प्रक्रिया चल रही है. कई जिलों में खाली ब्लॉक अध्यक्ष के पद भरे जा चुके हैं. बचे हुए नियुक्ति की भी सारी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी.
प्रदेश कार्यकारिणी के लिए है दबाव
पार्टी में प्रदेश कार्यकारिणी का दबाव है. जो लोग पिछले कई सालों से संगठन में आना चाहते हैं उन्हें भी निमंत्रण का इंतजार है. इसलिए अभी तक उनकी एंट्री नहीं हो पाई है. जिसके लिए जयपुर से दिल्ली तक का दौड़ जारी है. दरअसल, विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद से बदलाव की तैयारी होनी थी लेकिन अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हो पाया है.
हालांकि, सत्ता पक्ष के विरोध में कांग्रेस आंदोलन करने को तैयार है. संगठन पूरा न होने से पार्टी मजबूती से मैदान में उतर नहीं पा रही है. जबकि, पार्टी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खुद एक्सटेंशन पर चल रहे है.
ये भी पढ़ें- शेखावाटी का इंतजार खत्म, यमुना जल समझौते पर दिल्ली में बैठक, CM भजनलाल बोले- 'जल्द ही...'