Delhi Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25 मई यानी की लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होने वाला है. इसे ध्यान में रखकर बीजेपी और कांग्रेस ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली में शनिवार को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होने वाला है.
राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता लगभग एक महीने से डटे हुए हैं. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवां, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, मेयर डॉ सौम्या गुर्जर और प्रदेश मंत्री अजीत मांडण ने दिल्ली में कमान संभाल रखी है.
वहीं, कांग्रेस की तरफ से पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने वहां पर कमान संभाल रखी है. मई महीने की शुरुआत से वहां पर ये नेता डटे हुए हैं.
कांग्रेस के इन नेताओं ने दिखाई ताकत
राजस्थान कांग्रेस के ये नेता मई से ही दिल्ली में डटे हैं. सचिन पायलट, भजनलाल जाटव, रामलाल जाट, शकुंतला रावत,रफीक खान, गंगा सहाय शर्मा विद्याधर चौधरी, शिखा मिल बराला, मुकेश भाकर रामनिवास गावड़िया, अमीन कागजी, ममता भूपेश, मनोज मेघवाल, राजकुमार शर्मा, ललित यादव,सी एल प्रेमी वहां पर लगातार डटे हुए हैं.
इन सभी नेताओं की अलग-अलग लोकसभाओं में ड्यूटी लगाई गई है. इसमें ज्यादातर विधायक और पूर्व मंत्री हैं, जो डटकर प्रचार प्रसार में जुटे हैं.
राजस्थान बीजेपी के ये दिग्गज वहां पर डटे
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवां, जयपुर ग्रेटर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर और प्रदेश मंत्री अजीत मांडण वहां पर लगातार सभाएं कर रहे हैं. इन नेताओं ने वहां पर लोकसभा की अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों में ड्यूटी की है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने कई रोड शो किये हैं. दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी कई जनसभाएं और रोड शो किये. मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने वहां पर जनसभाओं के साथ ही साथ कई नुकक्ड़ नाटक भी किये हैं. अजीत मांडण ने भी 15 से अधिक नुक्क्ड़ सभाएं की है. ये सभी अब वहां से लौट रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 'आपने तो...', CM केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ मामले में दिग्विजय सिंह का निशाना