Delhi-Mumai Expressway Tunnel Accident: राजस्थान के कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi- Mumbai Expressway) के निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दो घायल हो गए. घटना के वक्त मजदूर सुरंग के भीतर काम कर रहे थे. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. 


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक कोटा ग्रामीण के एसपी सुजित शंकर ने बताया कि यह घटना शनिवार रात 12 बजे रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुई है. मजदूर मलबे के अंदर दब गए थे. उन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया.


अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज


सुजित शंकर ने बताया कि 33 वर्षीय शमशेर सिंह को अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया. घायल मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. मामले पर पुलिस आगे जांच कर रही है.


यह सुरंग मुकुंदरा टाइगर रिजर्व से होकर गुजरती है. बताया जा रहा है कि इस सुरंग का निर्माण इसलिए किया जा रहा है ताकि रिजर्व के वन्यजीवों को कोई दिक्कत ना हो. दुर्घटना इतना भीषण था कि मजदूरों को मलबे के नीचे से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें असप्ताल ले जाया गया. उन्हें मोड़क के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था.


उत्तराखंड का रहने वाला था शमशेर


शायद देरी की वजह से एक मजदूर की मौत हो गई. घायलों की पहचान अभी उजागर नहीं हुई है. जबकि शमशेर सिंह उत्तराखंड का रहने वाला है जिसके परिवार को सूचित कर दिया गया है. ऐसी जानकारी भी है कि मजदूरों को निर्माण के दौरान सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे. ठेकेदार की बड़ी लापरवाही इसमें सामने आई है.


ये भी पढ़ें- उदयपुर में इनकम टैक्स का छापा, ट्रांसपोर्ट कारोबारी के ठिकाने से मिले 50 किलो सोना और 5 करोड़ कैश