Delhi News: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) बलात्कार के मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस की टीम का शिकंजा राजस्थान (Rajasthan) सरकार के मंत्री के पुत्र पर कसता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के करीबी जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे रोहित की मुश्किलें बढ़ गई है. रेप केस के आरोप में रविवार को दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है, लेकिन पता चला है कि दिल्ली पुलिस को रोहित नहीं मिल पाए हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को राजस्थान के मंत्री डॉ महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी को कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पहुंच थी. रोहित जोशी पर 23 वर्षीय एक महिला पत्रकार के साथ रेप करने, अश्लील वीडियो बनाने और युवती के अबॉर्शन करने जैसी गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इसे लेकर पीड़िता ने 8 मई को दिल्ली के सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी.
राजस्थान पुलिस को दी गई जानकारी
दिल्ली पुलिस रोहित को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वो फरार पाए गए हैं. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राजस्थान पुलिस को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है. उनका कहना है कि इस केस में दिल्ली पुलिस ने अपनी इंवेस्टिगेशन शुरू कर दी है, जो आगे भी जारी रहेगी.
राजस्थान में कांग्रेस चिंतन शिविर के बीच गहलोत सरकार के नजदीकी माने जाने वाले मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप केस दर्ज होने के बाद इसे लेकर सियासत भी गर्माई हुई है. अब चूंकि दिल्ली पुलिस आज रोहित को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पहुंच गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में कांग्रेस और मंत्री महेश जोशी दोनों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
आरोपी पर मंत्री की सफाई
रोहित जोशी पर रेप केस दर्ज होने के बाद मंत्री महेश जोशी का कहना है कि सियासी कारणों के चलते रोहित पर आरोप लगाया जा रहा हैं. मंत्री महेश जोशी ने मीडिया को इस मामले में बयान दिया था कि उनके बेटा ऐसा नहीं कर सकता है. मंत्री जोशी ने कहा था कि उन्होंने बेटे को ऐसे संस्कार नहीं दिए हैं कि वो ऐसा कृत्य करें. वहीं पूरे मामले में पीड़िता ने राजस्थान पुलिस पर भरोसा ना जताते हुए दिल्ली में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें-
Jaipur: बीमा भवन को लेकर सड़क पर उतरे कर्मचारी, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, जानिए पूरा मामला