Covid-19 Cases:  जानलेवा कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर देश में बढ़ने लगे हैं. इसी के साथ तीसरी लहर के आने की आशंका से लोग दहशत में हैं. दरअसल कोरोना की दूसरी लहर काफी भयावह थी. इस महामारी ने दूसरी लहर के दौरान काफी आतंक मचाया था. वहीं अब एक बार फिर मामले बढ़ने से लोग खौफजदा हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 77 हजार 516 हो गई है.चलिए जानते हैं पिछले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोरोना के कितने ताजा मामले सामने आए हैं.


दिल्ली में कोरोना के ताजा मामले


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड -19 के 118 नए मामले दर्ज किए गए और इस जानलेवा संक्रमण से एक की मौत हो गई. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.19% हैं. वहीं ओमिक्रोन वैरिएंट के सात नए मामलों की भी पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के बाद, दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 64 मामले दर्ज किए गए हैं.


बिहार में कोरोना के ताजा मामले


बिहार में कोरोना वायरस (Corona virus) के पिछले 24 घंटे में 9 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बुधवार से लेकर गुरुवार तक हुई जांच के बाद रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आया हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जो नए मरीज मिले हैं उनमें से पटना के चार केस हैं. सिवान, शेखपुरा, गया और औरंगाबाद से एक-एक मरीज मिले हैं. नौ नए केसों को मिलाकर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 82 हो गई है. राज्य में 24 घंटे में 13 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिसके बाद कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 7 लाख 14 हजार 228 हो गया है. वहीं सूबे की रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है.


राजस्थान में कोरोना के मामले


राजस्थान में फिलहाल कोरोना के 39 सक्रिय मामले हैं. यहां अब तक 9 लाख 55 हजार 331 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिनमें से 94 लाख 61 हजार 125 ठीक हो चुके हैं. वहीं 8 हजार 961 मरीजों की अब तक मौत हुई है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो यहां कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित 4 मरीजों की पुष्टि हुई है.


मध्य प्रदेश में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने


मध्य प्रदेश में पिछेल 24 घंटे में कोरोना के 30 मामले सामने आए हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है.


यूपी में कोरोना के 49 नए मामले आए सामने


 बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 49 नए कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. इसी अवधि के दौरान 12 लोगों ने कोविड-19 से जंग भी जीती है. फिलहाल प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड मामलों की संख्या 266 है. जबकि यहां अब तक 16 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को हरा चुके हैं. राज्य के 37 जिलों में एक भी कोविड का मरीज नहीं है. वहीं बीते 24 घंटों में यहां 1 लाख 91 हजार 428 सैंपल की जांच हुई है.


ये भी पढ़ें


Consumer Protection Act: 'अगर ठगे गए हैं तो शिकायत तुरंत जिला उपभोक्ता अदालत में करें, अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट्स पाना आपका अधिकार है'


MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने 283 पदों पर निकाली भर्ती, स्टेट सर्विस एग्जाम के माध्यम से होगा चयन