Wrestler Protest: पहलवानों को मिला 'हनुमान' का साथ, दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुंचेंगे सांसद बेनीवाल
Delhi Wrester Protest: मंगलवार शाम 4.15 पर हनुमान बेनीवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ धरना देंगे.
Hanuman Beniwar Supports Wrestler Protest: दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ मिल गया है. मंगलवार शाम 4.15 पर हनुमान बेनीवाल दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के साथ धरना देंगे.
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल पहलवानों के समर्थन में हमेशा आगे आए हैं. इससे पहले भी उन्होंने सरकार से सवाल किया था कि मेडल लाने वाले पहलवानों की मांग पर सरकार सख्त निर्णय क्यों नहीं ले रही है?
आज शाम 04:15 बजे दिल्ली में जंतर-मंतर पर पहलवानों द्वारा दिए जा रहे धरने मे सम्मिलित होने का कार्यक्रम रहेगा !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) April 26, 2023
'मजबूरन पहलवानों के धरने पर बैठना पड़ा'
हाल ही में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े एक बीजेपी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जनवरी में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवानों को फिर धरने पर बैठना पड़ रहा है.' इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा, 'चुंकि जनवरी में जब पहलवानों ने धरना दिया था तब केंद्र सरकार ने सभी मांगें मानने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था और आरोपों की जांच के लिए समिति भी गठित की थी लेकिन समिति अभी तक किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाई और मजबूरन उन्हें फिर से धरने पर बैठना पड़ा.'
सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों का धरना 25 अप्रैल को भी जारी रहा. इस मामले में पहलवान सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं. आंदोलनकारी पहलवानों को कई राजनीतिक दलों समेत खापों समर्थन भी मिलने लगा है. बेंच ने इसे गंभीर मामला बताते हुए कहा कि नोटिस जारी किया जाता है और शुक्रवार को सुनवाई के लिए मामले को सूचीबद्ध किया.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 7 महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. हालांकि, इसमें रिपोर्ट दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की जरूरत है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच को दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि अगर शीर्ष अदालत को लगता है कि सीधे रिपोर्ट दर्ज की जानी है तो ऐसा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Bharatpur News: आंदोलनस्थल पर प्रदर्शनकारी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिवार को मुआवजा मिलने तक जारी रहेगा चक्का जाम