Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प पर भड़के सीएम गहलोत, बोले- 'जब राहुल गांधी ने कहा था...'
Ashok Gehlot on Wrestlers Protest: अशोक गहलोत ने कहा कि जब राहुल गांधी ने महिलाओं के उत्पीड़न की बात कही थी तब दिल्ली पुलिस उनसे जानकारी मांगने पहुंच गई थी, लेकिन अब पहलवानों पर अत्याचार कर रही है.
![Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प पर भड़के सीएम गहलोत, बोले- 'जब राहुल गांधी ने कहा था...' Delhi Wrestlers Protest Ashok Gehlot Targets BJP over Delhi Police Dispute Rahul Gandhi Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच हुई झड़प पर भड़के सीएम गहलोत, बोले- 'जब राहुल गांधी ने कहा था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/e3c38dc3e28db0e3b8b4d9bbd84769fd1683192994624584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Wrestlers Protest: कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध लगातार जारी है. इस मामले में विपक्ष लगातार बीजेपी को आड़े हाथों ले रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'जब राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा में मिली महिलाओं के उत्पीड़न की बात बताई तो दिल्ली पुलिस उनसे महिलाओं की जानकारी मांगने पहुंच गई थी. अब जंतर मंतर पर कई दिनों से देश को गौरवान्वित करने वाली चैंपियन बेटियां अपने उत्पीड़न की शिकायत कर न्याय मांग रही हैं तो दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाय अत्याचार कर रही है. मैं इसकी कड़ी निन्दा करता हूं.'
इतना ही नहीं, उन्होंने अमित शाह को लेकर कहा, 'केन्द्रीय गृह मंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.' अशोक गहलोत का यह ट्वीट उस समय में आया जब जंतर-मंतर पर गुरुवार देर रहात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हो गई. पहलवानों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें अपशब्द कहे.
'जब देश के लिए मेडल जीते थे, तब ये नहीं सोचा था'
गौरतलब है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बुधवार देर रात दिल्ली पुलिस और पहलवानों के बीच झड़प हुई थी, जिसके बारे में विनेश फोगाट ने जानकारी दी. देर रात प्रेस वार्ता में विनेश ने कहा, 'जब हमने देश के लिए मेडल जीते थे तब कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हमें भी यह दिन देखना पड़ेगा. देश के किसी भी खिलाड़ी को देश के लिए मेडल नहीं जीतना चाहिए.'
विनेश फोगाट ने बताया विरोध के दौरान सभी पहलवान जमीन पर सो रहे थे, लेकिन बारिश की वजह से वहां पानी भर गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सोने के लिए चारपाई मंगाई तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें चारपाई नहीं लाने दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)