Hanuman Beniwar Supports Wrestler Protest: पहलवानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने रेसलर्स का सपोर्ट किया और केंद्र सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द पहलवानों की मांग के अनुरूप कार्रवाई हो. दरअसल, सांसद बेनीवाल काफी समय से रेसलर्स के सपोर्ट में बयान दे रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्होंने सवाल किया था कि पहलवानों की मांग पर सरकार सख्त निर्णय क्यों नहीं ले रही है? पहलवानों ने भी हनुमान बेनीवाल के समर्थन का स्वागत किया है.


जानकारी के लिए बता दें कि जंतर-मंतर पर धरना देने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई रेसलर्स शामिल हैं. पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया गया है. अब इस याचिका पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है.



धरने पर बैठे पहलवानों ने जानें क्या कहा
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो भी उनके समर्थन में आना चाहे, वह आ सकता है. चाहे राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो या किसी और फील्ड से. हालांकि, पिछली बार प्रदर्शन के दौरान जब बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह पहलवानों के बीच पहुंचे थे तो उन्हें मंच से उतार दिया गया था और कहा गया था कि पहलवानों के अलावा किसी को भी स्टेज पर जगह नहीं मिलेगी. 






'मजबूरन पहलवानों के धरने पर बैठना पड़ा'
हाल ही में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े एक बीजेपी नेता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर जनवरी में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवानों को फिर धरने पर बैठना पड़ रहा है.' इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा, 'चुंकि जनवरी में जब पहलवानों ने धरना दिया था तब केंद्र सरकार ने सभी मांगें मानने और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था और आरोपों की जांच के लिए समिति भी गठित की थी लेकिन समिति अभी तक किसी ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाई और मजबूरन उन्हें फिर से धरने पर बैठना पड़ा.'


यह भी पढ़ें: Coronavirus New Variant: उदयपुर में मिला कोरोना का 7वां वेरियंट, XBB 1.16 की चपेट में आए कई मरीज