Ashok Gehlot vs Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के लिए आज का दिन काफी अहम है. दरअसल अशोक गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने दिल्ली की एक अदालत में केस दर्ज करवाया है.उन्होंने अशोक गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.यह मामला संजीवनी घोटाले से संबंधित है. इस केस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को समन जारी होगा या नहीं,इस पर अदालत आज फैसला देगी. 


क्या है पूरा मामला


दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने गहलोत को समन जारी करने के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.अदालत इस 24 मार्च की शाम करीब चार बजे सुनाएगी.अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) हरप्रीत सिंह ने मामले दलीलों और सबूतों को देखने के बाद इसपर आदेश जारी करने के लिए मामले को सूचीबद्ध किया है.


इस मामले की सुनवाई के दौरान शेखावत के वकील ने कहा कि 2019 में दर्ज एफआईआर के मामले में अशोक गहलोत ने बेबुनियाद आरोप लगाए.उन्होंने पूरे परिवार को अभियुक्त बताया. जबकि संजीवनी घोटाले की एफआईआर में कहीं भी मंत्री शेखावत का नाम नहीं है. उन्हें एसओजी ने पूछताछ के लिए बुलाया भी नहीं है. सीएम ने इसके बावजूद उनकी दिवंगत माताजी को अभियुक्त बताकर मानहानि की है.इस वजह से मानहानि हुई है. परिवार की प्रतिष्ठा को भारी नुकसान पहुंचा है. इसलिए सीएम के खिलाफ मानहानि का मुकदमा चलना चाहिए.


गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत पर क्या आरोप लगाए हैं


आरोपों के मुताबिक मुख्यमंत्री गहलोत ने संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के शामिल होने के आरोप लगाए थे. इसके खिलाफ शेखावत ने मानहानि केस दायर किया था. उनका आरोप है कि गहलोत ने उनका नाम संजीवनी घोटाले से जोड़कर उन्हें बदनाम किया. शेखावत ने आरोप लगाया है कि घोटाले में मुझे घसीटकर मेरा चरित्र हनन किया गया. यह राजनीतिक रूप से मेरी छवि खराब करने की साजिश है. उन्होंने कहा कि राज्य की जांच एजेंसी को गहलोत राजनीतिक टूल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. शेखावत ने गहलोत के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की है.


ये भी पढ़ें


Waris Punjab De: भगोड़े अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 6 राज्यों में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती