Rajsathan Politics: ट्राइबल सब प्लान में एसटी आरक्षण में हिस्सेदारी की मांग हुई तेज, बीटीपी ने कांग्रेस पर लगाया यह आरोप
Rajasthan News: बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने कहा कि हमारी तो लंबे समय से मांग चली आ रही है कि जनजातीय क्षेत्र में आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाए.जिस क्षेत्र में जितनी आबादी उतना आरक्षण.
![Rajsathan Politics: ट्राइबल सब प्लान में एसटी आरक्षण में हिस्सेदारी की मांग हुई तेज, बीटीपी ने कांग्रेस पर लगाया यह आरोप Demand for 50 Percent share in ST reservation in Tribal Sub Plan Area of Rajasthan intensifies ANN Rajsathan Politics: ट्राइबल सब प्लान में एसटी आरक्षण में हिस्सेदारी की मांग हुई तेज, बीटीपी ने कांग्रेस पर लगाया यह आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/07/21c2a1dc4152ada24961f04d100299e01678213545166426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) एरिया में आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस और भारतीय ट्राइबल पार्टी आमने-सामने हो गई हैं. कांग्रेस ने हाल ही इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाते हुए टीएसपी क्षेत्र में जिला स्तर पर संयोजक गठित किए हैं. जानकारों का मानना है कि यह मांग बीटीपी का काउंटर करने के लिए उठाई गई मांग है. कांग्रेस की इस मांग पर बीटीपी ने प्रहार कर दिया है.यह तक कहां है कि जनसंख्या के अनुपात में टीएसपी क्षेत्र के लोगों को आरक्षण मिलना ही चाहिए.यह मांग हमारी लंबे समय से चली आ रही है.दरअसल राजस्थान में चुनाव नजदीक आ रहा है.ऐसे में टीएसपी क्षेत्र में बीटीपी कई बढ़ती पकड़ को कमजोर करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रही हैं.
आरक्षण के लिए कांग्रेस की कवायद
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने एक हफ्ते पहले निर्णय लिया था कि जनजातीय उपयोजना क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को राजस्थान को मिलने वाले आरक्षण का 50 फीसदी हिस्सा टीएसपी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलना चाहिए.इसके लिए आंदोलन चलाने के लिए कांग्रेस ने जिला स्तर पर संयोजक भी नियुक्त किए थे. इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक,प्रधान,सरपंच तक को इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाने की जिम्मेदारी दी गई थी.इसी मांग पर बीटीपी ने कांग्रेस पर प्रहार किया है.
बीटीपी का कांग्रेस पर आरोप
भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. वेलाराम घोघरा ने कहा कि हमारी तो लंबे समय से मांग चली आ रही है कि जनजातीय क्षेत्र में आबादी के अनुसार आरक्षण दिया जाए.जिस क्षेत्र में जितनी आबादी उतना आरक्षण.बीटीपी इस बात की कबसे मांग कर रही है.अब कांग्रेस पार्टी ने संयोजक नियुक्त कर दिए हैं,यह सब वोट बटोरने की राजनीति के हथकंडे हैं.क्षेत्र के लोग भी जान गए हैं इन सभी की नीयत.
बीटीपी पर कांग्रेस का आरोप
वहीं कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य और उदयपुर के सांसद पूर्व रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि राजस्थान में कुल एसटी आरक्षण 12.44 फीसदी मिल रहा है.हम चाहते इस आरक्षण का 50 फीसदी टीएसपी क्षेत्र में रहने वाले जनजाति क्षेत्र के लोगों को मिले.मेडिकल क्षेत्र में तो आबादी के अनुसार 45 फीसदी पहले से मिल रहा है.ऐसे में सभी मे 50 फीसदी मिल जाना चाहिए.बीटीपी तो क्या है क्षेत्र में लोगों को बहकाने का काम कर रही है.हम यह मांग पूरी करा कर रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: हड़ताली डॉक्टरों पर लाठीचार्ज से बिफरा विपक्ष, अशोक गहलोत सरकार पर लगाया यह आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)