Rajasthan: करौली में महिला का शव पहुंचने पर मचा हंगामा, विरोध में सड़क पर उतरे लोग, BJP ने भी दिया साथ
करौली में शिव मंदिर के गिरने से दबकर महिला का मुद्दा गर्मा गया है. विरोध में लोग सड़क पर आ गए हैं. महिला का शव रखकर धरने को बीजेपी का समर्थन मिल गया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से पांच मांग की है.
Rajasthan News: जयपुर से करौली के सपोटरा में महिला का शव पहुंचने पर हंगामा मच गया. गुस्साए लोगों ने शव को घर के बाहर रखकर धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता भी आ गए. कल नाली की खुदाई करते समय शिव मंदिर की दीवार गिरने से हादसा हो गया था. श्रद्धालु महिला की मलबे में दबकर हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मंदिर को साजिश के तहत ढहाया गया है. सर्व समाज में घटना से जबरदस्त गुस्सा है. मंदिर कमेटी प्रबंधन और भक्तों की फरियाद को अनसुना कर दिया गया.
महिला की मौत के विरोध में धरना- प्रदर्शन
धरना स्थल पर पहुंचे बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने मांग पत्र पढ़ कर सुनाया. उन्होंने बताया कि पहली मांग ठेकेदार, मुनीम पप्पू मीणा और सार्वजनिक निर्माण विभाग के दोषी अधिकारियों को 302 का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए. दूसरी मांग मृतका सीमा गुप्ता के परिजन को सरकारी नौकरी की है. तीसरी मांग मृतका के परिवार को 50 लाख, गंभीर घायल को 20 लाख और मामूली जख्मी को 10 लाख का मुआवजा दिया जाये. चौथी मांग है तोड़े गए शिव मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण कर शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा कराइ जाये.
प्रशासन से पांच मांग पूरा करने की अपील
पांचवीं मांग है निर्दोष लोगों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई की जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि मांग नहीं माने जाने तक धरना जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन के दौरान अप्रिय घटना की जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी. गौरतलब है कि जेसीबी से कल नाली की खुदाई के दौरान 41 फीट ऊंचे शिव मंदिर की दीवार भरभराकर गिर गई थी. मलबे की चपेट में आकर कई श्रद्धालु जख्मी हुए थे. इलाज के दौरान एक श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया. धरना में जिला करौली के बीजेपी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. धरना स्थल पर पुलिस बल तैनात है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. प्रदर्शनकारी प्रशासन की समझाइश के बावजूद मांग पर अड़े हुए हैं. अभी तक दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पाई है.