Bharatpur: भरतपुर में 45 दिनों से धरना पर बैठे लोगों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट के सामने सड़क किया जाम
भरतपुर में 45 दिनों से धरना पर बैठे आंदोलनकारियों ने अचानक सड़क जाम कर दिया. आंदोलनकारी प्रशासन की सुध नहीं लेने की वजह से नाराज थे. मंत्री के आश्वासन पर उन्होंने जाम खत्म करने का फैसला लिया.
Bharapur News: भरतपुर में सुध नहीं लेने पर आंदोलनकारियों का धैर्य जवाब दे गया. आज उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट के सामने अचानक सड़क जाम कर दिया. चिटफंड कंपनियों से पैसा दिलवाने की मांग के लिए 45 दिनों से आंदोलन चल रहा है. धरना प्रदर्शन कर रहे पीड़ित लोगों की किसी अधिकारी या नेता ने सुध नहीं ली. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के बाद जाम खोला जाएगा. आम नागरिकों को जाम के कारण काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा.
45 दिनों से धरनारत लोगों का फूटा गुस्सा
जाम की सूचना पाकर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह तुरन्त धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने सड़क पर बैठे प्रदर्शनकारियों की बात सुनी और सोमवार को प्रतिनिमंडल को जयपुर आने का न्योता दिया. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराकर समस्या का समाधान किया जाएगा. मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि ठगी पूरे राजस्थान में हुई है. ठगी को खत्म करने के लिए ठोस योजना बनानी पड़ेगी. सरकार की तरफ से उन्होंने आंदोलनकारियों को इंसाफ का भरोसा दिलाया.
मंत्री के आश्वासन पर सड़क जाम किया खत्म
आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क से जाम हटाया. गौरतलब है कि चिटफण्ड कंपनियों ने गरीब मजदूर लोगों को अच्छा मुनाफा देने का झांसा देकर पैसा जमा करा लिया. कुछ दिन भरोसा जीतने के लिए मुनाफा भी दिया गया. काफी पैसा जमा होने के बाद चिटफंड कंपनियां लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर फरार हो गईं. चिटफंड कंपनी के एजेन्ट भी ठगी का शिकार हो गए. कई जगह एजेन्टों से ग्राहकों के बीच लड़ाई हई.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पैसे का आज भी इंतजार है. आरोपी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कारवाई की मांग लोग कर रहे हैं. 45 दिनों से कलेक्ट्रेट के सामने लगातार धरना दिया जा रहा है. आन्दोलन की सुध नहीं लेने पर आज सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क जाम करने को मजबूर हुए.