Udaipur News: नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ उदयपुर में सड़कों पर उतरे लोग, गिरफ्तारी की मांग की
Rajasthan News: प्रदर्शन के बाद समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन देकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि इस दौरान सब कुछ शांत रहा.
Udaipur News: पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मोहम्मद पर दिए विवादित बयान का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर में भी हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के पहले शहर भर में समुदाय द्वारा जुलूस भी निकाला गया. बाद में जिला कलेक्ट्रेट के सामने इकट्ठा होकर प्रदर्शन किया.
निकाला मौन जुलूस और रखी मांग
उदयपुर शहर स्थित मुखर्जी चौक पर समुदाय के लोग इकट्ठे हो गए और शहर के मुख्य बाजार से होते हुए सभी कलेक्ट्री पर पहुंचे. समुदाय ने जुलूस मौन निकाला और फिर कलेक्ट्री के सामने आकर नारेबाजी की गई. हालांकि सब कुछ शांत रहा और किसी प्रकार के माहौल बिगड़ने जैसे हालात नहीं हुए. प्रदर्शन के बाद समुदाय के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को ज्ञापन देकर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.
Jodhpur News: भारत बंद को लेकर अलर्ट मोड में जोधपुर पुलिस, लोगों से भ्रामक संदेशों से दूर रहने की अपील की
पीएम मोदी चाहते हैं कि देशभर में प्रदर्शन नहीं हो, तो..
अंजुमन पूर्व सदर मोहम्मद खलील ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि देशभर में प्रदर्शन नहीं हो तो मुस्लिम समुदाय की एक मांग पर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी करवा दें. सिर्फ निलंबित करके आश्वासन दिया गया, जबकि यह नहीं जानते कि पैगम्बर मोहम्मद के दुनियाभर में चाहने वाले कितने हैं. उनके खिलाफ इस प्रकार की बात कोई नहीं सुन सकता. इतने दिन गुजर जाने के बाद भी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हम मांग करते है कि जल्द गिरफ्तारी हो.
Bharatpur News: अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद, कई ट्रेन रद्द होने से भरतपुर में यात्री परेशान