डिप्टी सीएम दीया कुमारी का बड़ा ऐलान, प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों पर हफ्ते में 3 दिन मिलेगा दूध
Rajasthan Deputy CM Order: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने बच्चों के पोषण और सड़क निर्माण के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया है. उनके इस फैसले से प्रदेश के लाखों गरीब बच्चों को फायदा होगा.
Jaipur News Today: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दो बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उनके इस ठोस फैसले से प्रदेश के लाखों आंगनबाड़ी के बच्चों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. इसी क्रम में उन्होंने अजमेर की एक महत्पूर्ण सड़क के लिए बजट जारी करने का ऐलान किया है.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश के 62 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों से आने वाले लगभग 36 लाख बच्चों को सप्ताह में 3 दिन दूध उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया को शीघ्र पूरा लिया जाएगा, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
शासन सचिवालय में महिला एवं बाल विकास शासन सचिव महेन्द्र सोनी, निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आई सी डी एस) ओपी बुनकर की उपस्थिति में आयोजित बैठक में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ये अहम निर्देश दिया.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट के बिन्दु संख्या 88 में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को उचित पौष्टिक आहार के रूप में सप्ताह में तीन दिन दूध उपलब्ध करवाया जाना है. इसके लिए क्रय किए जाने वाले मिल्क पाउडर पर 200 करोड़ रुपये वार्षिक व्यय किए जाएंगे.
सड़क की मरम्मत के लिए 40 लाख स्वीकृत
उपमुख्यमंत्री और अजमेर जिले की प्रभारी मंत्री दीया कुमारी के निर्देश पर अजमेर में टूटी सड़कों के सुधार की कार्यवाही शुरु हो गई है. सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खानपुरा से अर्जनलाल सेठी नगर होते हुए हाइवे तक सड़क की मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है.
दीया कुमारी ने हाल ही में सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि अजमेर में टूटी सड़कों को जल्द से जल्द सुधारा जाए. इस तरह जो सड़कें अभी गारंटी पीरियड में हैं, उन्हें ठेकेदार को पाबंद कर सुधार कराया जाए.
सड़क ठीक होने पर आवगमन में आसानी
इसी कड़ी में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने खानपुरा से अर्जुन लाल सेठी नगर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सड़क की विशेष मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है. इस सड़क के सही होने पर खानपुरा, अजमेर डेयरी और आसपास से आने वाले वाहनों को आवागमन में आसानी होगी.
ये भी पढ़ें: जाको राखे साइयां....दौसा में 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल से सुरक्षित निकाली गई ढाई साल की बच्ची