Gurmeet Ram Rahim News:राजस्थान के भरतपुर जिले में डेरा सच्चा सौदा ( Dera Sacha Sauda) के सैकड़ों अनुयायियों ने आज भरतपुर शहर में सफाई व्यवस्था को संभाला. आज भरतपुर (Bharatpur) शहर के चारों तरफ सच्चा सौदा के सेवक सफाई करते नजर आये. डेरा सच्चा सौदा के सफाई अभियान की शुरुआत उप जिला कलेक्टर देवेन्द्र परमार द्वारा बिजली घर के चौराहे पर झाड़ू लगाकर की गई. सच्चा सौदा के सैकड़ों अनुयायियों में महिला, पुरुष और लड़कियां भी शामिल हुईं. शहर में स्वच्छता का जो अभियान चलाया गया उसे देखकर लोगों ने कहा कि अगर ऐसा अभियान महीने में एक बार चलाया जाए तो शहर हमेशा स्वच्छ रहे. 


बलात्कार के दोषी राम रहीम को सुनाई गई है 20 साल की सजा
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने अगस्त 2017 को अपने  आश्रम डेरा सच्चा सौदा में दो भक्तों के साथ बलात्कार का दोषी पाए जाने पर 20 वर्ष की सजा सुनाई गई है. राम रहीम फिलहाल पैरोल पर बाहर है.


भरतपुर में चलाया सफाई अभियान
डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने इससे पहले हरियाणा में भी ऐसा ही एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया था. आज राजस्थान में चलाया गया है. राजस्थान में डेरा सच्चा सौदा के हजारों सेवादारों ने आज सफाई अभियान में भाग लेकर शहर एवं गांव की सफाई व्यवस्था को संभाला.


राम रहीम के बारे में पूछे जाने पर कहा बोले सेवादार
शहर की सफाई व्यवस्था को देख रहे डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों से जब पूछा गया कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया राम रहीम को सजा हुई है औऱ वह अभी भी पैरोल पर बाहर है तो उनका कहना था कि वह न्यायपालिका का काम है. उन्होंने कहा कि कहने को राम रहीम जेल में हैं लेकिन हमारे लिए पहले भी बाहर थे, अब भी बाहर हैं. हम गुरु जी से जुड़े हैं, उनके बताए रास्ते पर चलते हैं. गुरु राम रहीम क्या कर रहे हैं हमें उनसे मतलब नहीं है. उन्होंने जो हमको अच्छे कर्म बताये हैं हम उन्हीं पर चलने की कोशिश कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की मुहीम है पूरे भारत को स्वच्छ करना है. हम देश को स्वच्छ करेंगे तो देश से बीमारी भागेगी और वातावरण कीटाणु मुक्त होगा.डेरा सच्चा सौदा के गुरूजी द्वारा मानव भलाई के 151 कार्य किये जाते है जिनमे सफाई अभियान मुख्य है रक्तदान शिविर भी लगाए जाते हैं. बॉडी दान ,नेत्र दान जैसे काम भी सच्चा सौदा के सेवक स्वेच्छा से करते हैं.


यह भी पढ़ें:


Ramdev News: 'मुस्लिम पुरुष हिंदू महिलाओं का अपहरण कर आतंक फैलाते हैं', बाबा रामदेव का बयान वायरल होने पर टोंक में शिकायत दर्ज