Desh Ka Mood Live: अगर आज हुए लोकसभा चुनाव, तो किसे जिताएगी राजस्थान की जनता, देखें चौंकाने वाला सर्वे

Desh Ka Mood Live: राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया गया है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए इस सर्वे में 40 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.

ABP Live Last Updated: 26 Mar 2023 05:54 PM
40 हजार लोगों से राय लेकर बनाया गया ओपिनियन पोल

abp न्यूज़ के लिए Matrize ने राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. इस सर्वे में 40 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए इस सर्वे में 27 हजार लोगों की ली गई राय 

साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. आज हम आपको छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल बता रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए Matrize ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए इस सर्वे में 27 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.

राजस्थान की जनता किसे देखना चाहती है मुख्यमंत्री की कुर्सी पर

एबीपी और Matrize के सर्वे में यह पता चल जाएगा कि 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता किस पार्टी को देखना चाहती है. 

बैकग्राउंड

ABP Matrize Survey Live: राजस्थान में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. एक ओर कांग्रेस दोबारा जीत पाने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही है, तो दूसरी तरफ बीजेपी सत्ता में काबिज होने के लिए मेहनत कर रही है. इसी बीच हनुमान बेनीवाल और बाकी बड़े नेताओं की क्षेत्रीय पार्टियां और निर्दलीय भी 200 विधानसभा सीटों पर ज्यादा से ज्यादा विधायक खड़े करने की जद्दोजहद में जुटे हैं. इस बीच ये जानना जरूरी है कि राजस्थान की जनता इस बार चुनाव में किसको मुख्यमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहती है. 


साल के अंत में राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव है. अब हम आपको राजस्थान का पहला ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. abp न्यूज़ के लिए Matrize ने राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए इस सर्वे में 40 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.


एबीपी न्यूज के लिए Matrize द्वारा किए गए सर्वे के जरिए जानते हैं कि राजस्थान की जनता का मूड क्या है. उनका पसंदीदा चेहरा कौन है और जनता के हिसाब से कौन सी पार्टी को राजस्थान में सरकार बनानी चाहिए. विधानसभा सीटों के अलावा, राजस्थान की लोकसभा सीटों के लिए भी सर्वे किया गया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव आने में भी अब केवल एक साल का ही समय बचा है. 


राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में जानें सभी पार्टियों का परफॉर्मेंस
2018 के विधानसभा चुनाव 200 सीटों पर हुए, जिनमें कांग्रेस ने कुल 100 सीटें जीतकर सरकार बनाई. वहीं, बीजेपी को 73 सीटें मिलीं. इसके अलावा, बसपा को 6 सीटों में संतुष्ट होना पड़ा.


राजस्थान में विधानसभा चुनाव का ओपिनियन पोल अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तस्वीर भी क्लियर कर देगी. देखते रहिए राजस्थान ओपिनयन पोल का लाइव...

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.