Rajasthan Deva Gurjar Murder Case: देवा गुर्जर (Deva Gurjar) उर्फ देवा डॉन की हत्या (Murder) के पीछे उसके सबसे करीबी दोस्त पर परिवार के लोगों ने शक जताया है. देवा का ये दोस्त उसके साथ इंस्टाग्राम (Instagram) पर रील्स बनाता था. सोशल मीडिया (Social Media) पर घटना के समय वायरल हुए वीडियो में पुलिस ने 9 लोगों की पहचान की है, जिनमें से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद खुलासा कर सकती है. गौरतलब है कि, देवा गुर्जर को रावतभाटा में सैलून की दुकान पर अकेला पाकर हमलावरों ने हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसके समर्थकों ने कोटा मोर्चरी और गांव में जमकर बवाल किया था.  


आखिर कौन है देवा का ये दोस्त, जिसपर लगे गंभीर आरोप
देवा गुर्जर के परिवार ने उसके दोस्त बाबूलाल देवा पर हत्या का आरोप लगाया है. दोनों की दोस्ती 6 महीने पहले हुई थी. देवा को सोशल मीडिया का काफी क्रेज था. दोनों दोस्त इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे. परिजनों का कहना है कि बाबूलाल ने देवा से 10 लाख रुपये की डिमांड की थी, इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था. इसके बाद बाबूलाल ने उसकी हत्या की प्लानिंग की. जब देवा सैलून में अकेला था तब उसपर जानलेवा हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. परिवार का कहना है कि देवा ने रावतभाटा स्थित प्लांट में किराए पर गाड़ियां लगा रखी थी. कोटा के चेचट के रहने वाले बाबूलाल को देवा की कमाई के बारे में भनक लगी तो वो देवा को अवैध वसूली के लिए धमकाने लगा. उसने देवा से 10 लीख रुपये की डिमांड की थी, इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. 




शरीर पर मिले 20 से अधिक निशान
देवा गुर्जर पर तेजधार हथियार से एक-दो नहीं बल्कि 20 वार किए गए थे. उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई थी. पहले आरोपियों ने लाठी-डंडे और सरिए से उसपर वार किए फिर ताबड़तोड़ फायर कर उसकी हत्या कर दी थी. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan: प्रधानमंत्री आवास योजना में बड़ा घोटाला, 1 करोड़ से ज्यादा हड़प गए अधिकारी, 12 हुए निलंबित


Rajasthan: पर्यटकों के बढ़ते ही महंगा हुआ हवाई सफर, जानें क्या कहते हैं एविएशन एक्सपर्ट