Bharat Sankalp Yatra: राजस्थान के फलोदी जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा की पूर्व तैयारियों और प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर संधू ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले भर में मोबाइल वैन के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और वंचितों को इन योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.
 
बैठक में संधू योजनाओं की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों का बेहतर आयोजन करवा कर लाभार्थियों को मौके पर लाभ प्रदान करें. उन्होंने विभागोंकी तरफ से इस यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिये कि वे इसकी पूर्व तैयारी कर इस कार्यक्रम को सफल बनाए. उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत जिले भर में 17 दिसंबर से विकसित भारत यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो ग्राम पंचायत मुख्यालय तक जाएगी.


योजनाओं को लेकर जागरूकता पैदा की जाएगी


इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूकता पैदा करना, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत के माध्यम से व्यक्तिगत कहानियां और अनुभव साझा करना और यात्रा के दौरान सुनिश्चित विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन किया जाना है. जिले में मोबाइल वैन के माध्यम से पंचायत मुख्यालयों को कवर किया जाएगा. यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में नियोजित गतिविधियां, जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.


मोबाइल वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश, योजनाओं पर वीडियो, थीम गीत, मुद्रण सामग्री में ब्रोशर, योजनाओं पर पॉकेट बुकलेट, स्टैंडीज किया जाएगा. इस यात्रा के लिए वेबसाइट पर प्रत्येक शिविर वार की जाने वाली गतिविधियों के अपलोड करने पर समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी डे-नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रतिदिन सूचनाओं को अपलोड किया जाएगा, उसकी व्यवस्था भी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. 


शहरी क्षेत्र के लिए प्रमुख योजनाएं


विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले में शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान प्रणाली, खेलो इंडिया, उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना, वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना सहित  योजनाओं को शामिल किया गया है.


ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रमुख योजनाएं


विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान भारत (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना), प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, सूक्ष्म उर्वरक संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे.


महत्वपूर्ण गतिविधियों का आयोजन


वैन के आगमन होने पर स्वागत कार्यक्रम, माननीय प्रधानमंत्री महोदय को रिकॉर्ड किया गया संदेश का प्रसारण, विकसित भारत का संकल्प वीडियो का प्रसारण, प्रारंभिक फिल्मों का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी योजनाओं के सफल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे. साथ ही सतत कृषि गतिविधियों पर ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड का प्रदर्शन और इस पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत, मौका स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान कार्ड के तहत समस्त पात्र लाभार्थियों को पंजीयन पीएम उज्ज्वला नया नामांकन और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण, मेरा भारत वॉलंटियर्स का पंजीकरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला स्तर पर अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है 


बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खोड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल सिंह बोचल्या, सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक नवनीत जैन ,जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक अंजुला आसदेव और अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे. साथ ही जिले के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के जरिये उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें: Year Ender 2023: विधानसभा चुनाव से लेकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड तक, सालोभर सुर्खियों में छाया रहा राजस्थान