(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'काले हिरण के शिकार से लॉरेंस बिश्नोई भी आहत', बिश्नोई महासभा ने की सलमान खान से माफी की मांग
Rajasthan News: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं.
Salman Khan Blackbuck Poaching Case: महाराष्ट्र में एनसीपी के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, धमकियों के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस बीच अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने एक बार फिर काले हिरण के शिकार का मसला उठाते हुए एक्टर सलमान खान से माफी की मांग की है.
जयपुर में मीडिया से बातचीत में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, "हमें (बाबा सिद्दीकी की) हत्या के बारे में पता नहीं है, क्योंकि इस मामले में पुलिस जांच चल रही है. यह जांच का विषय है. सलमान खान ने एक काले हिरण को मारा था और इससे हमारे समुदाय को ठेस पहुंची है.
बिश्नोई समुदाय चाहता है कि सलमान माफी मांगें- देवेंद्र बिश्नोई
उन्होंने आगे कहा, ''हम पिछले 24-25 सालों से इस दर्द को झेल रहे हैं, लॉरेंस (बिश्नोई) भी इससे आहत हैं. बिश्नोई समुदाय चाहता है कि वह (सलमान खान) माफी मांगे क्योंकि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. उन्हें प्रायश्चित करना चाहिए, लेकिन वह माफी नहीं मांग रहे हैं. बिश्नोई समुदाय निस्वार्थ भाव से पर्यावरण और जंगली जानवरों की रक्षा करता है.
देवेंद्र बिश्नोई ने सलमान के पिता के दावे पर क्या कहा?
देवेंद्र बिश्नोई ने कहा, "कल सलमान खान के पिता ने कहा कि उसने काले हिरण को नहीं मारा तो क्या जो हिरण मरा है वह गलत है क्या? सिर्फ सलमान खान का परिवार ही सही बोल रहा है? पुलिस ने इस मामले में जांच की और कोर्ट ने उसको सजा सुनाई और वह जेल में रहा. क्या यह सब झूठ है? उसका परिवार ही झूठ बोल रहा है.''
सलीम खान ने क्या कहा था?
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान ने शुक्रवार को दावा करते हुए कहा था कि उनके बेटे ने काले हिरण का शिकार नहीं किया था. उनके पास बंदूक भी नहीं थी. उन्होंने कहा कि धमकियों से उनका पूरा परिवार परेशान है. बता दें कि मुंबई ट्रैफिक पुलिस को फिल्म अभिनेता सलमान खान के खिलाफ धमकी भरा संदेश मिला है जिसमें अभिनेता से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई है.
जानेमाने अभिनेता सलमान खान को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से भी जान से मारने के संबंध में धमकियां मिली थीं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में एक्टर के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी.
ये भी पढ़ें:
बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायत लेकर पहुंची महिला, मंत्री मदन दिलावर ने दिया अजीब जवाब