Bharatpur News: राजस्थान(Rajasthan) के भरतपुर शहर के अटलबंद गेट के बाहर गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के अवसर पर बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा गणेश जी के मंदिर पर सजाई गई झांकी. इसको देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब. हजारों की संख्या में श्रद्धालु  गणेश दाता के दर्शन करने पहुंचे.  भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की और अतिरिक्त जाप्ता लगाए. गणेश मंदिर और श्मशानेश्वर महादेव की ओर जाने वाले रास्ते को भी डायवर्ट कर दिया.


श्मशानेश्वर महादेव पर लगाई जीवित सर्प की झांकी 


शमशानेश्वर महादेव मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर बर्फ के शिवलिंग की और शिव परिवार पर जीवित सर्पों की झांकी सजाई गई. हर साल गणेश चतुर्थी और शिवरात्रि पर शमशानेश्वर महादेव के मंदिर में जीवित सांपों की एक झांकी सजाई जाती है. जिनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और दर्शन करते हैं. शिव परिवार की प्रतिमा आसपास एक जीवित सांप घूमता नजर आया.


शिव सेवक ट्रस्ट के अध्यक्ष ने क्या कहा 


शिव सेवक ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर पर  जिंदा सांपों की झांकी करीब 30 साल से सजाई जा रही है. शिवरात्रि और गणेश चतुर्थी के दिन शाम के समय  जिंदा सांपों को शिव परिवार के साथ छोड़ दिया जाता है. शिव परिवार के आसपास  सांप घूमते हैं.  जिनके दर्शन के लिए हजारों  की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आते हैं मंदिर की मान्यता इतनी अधिक है कि दूर-दूर से लोग मंदिर के दर्शन करने आते हैं. वैसे तो मंदिर में भगवान की और भी  प्रतिमाएं  हैं, लेकिन यह मंदिर शमशानेश्वर महादेव के नाम से प्रसिद्ध है.


यह भी पढ़ेंः


Rajasthan Computer Instructor Result 2022: RSMSSB ने जारी किया दस हजार पदों के लिए हुई कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, इतने कैंडिडेट्स हुए पास


Bundi News: बूंदी में ग्रामीण ओलंपिक के दौरान पुलिस और युवाओं में झड़प, दो पुलिसकर्मी घायल