Kota News: अखिल भारतीय श्री धाकड़ युवा संघ की प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज कोटा में होने जा रही है. इस बैठक का सीधी-सीधा एजेंडा आने वाला विधानसभा चुनाव है. धाकड समाज ही नहीं कोटा के विधानसभा क्षेत्रों में जिस जाति की संख्या अधिक है, वो अपने राजनीतिक प्रतिनिधित्व की मांग जोरशोर से उठा रहा है. यह ही नहीं टिकट नहीं मिलने की स्थिति में  विरोध के स्वर भी अभी से मुखर होने लगे हैं. खड़े गणेश जी स्थित धरणीधर गार्डन पर आयोजित बैठक में धाकड समाज की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की जाएगी. महासभा के राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति के पहले सत्र में युवा संवाद होगा. इसमें विभिन्न विषयों पर खुली चर्चा होगी. इस दौरान समाज से जुड़े विषयों पर युवा अपने विचार रखेंगे.


17 विधानसभा क्षेत्रों में बताया दखल 
राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप नागर ने बताया कि राजस्थान में 17 विधानसभा क्षेत्रों में धाकड़ समाज और उसके विभिन्न घटकों का बाहुल्य है.ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों से कम से कम पांच सीटों पर धाकड़ समाज और उसके घटकों को टिकट दिए जाने की मांग की जाएगी.रमेशचंद नागर ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति बैठक में युवाओं के अंदर राजनीतिक चेतना जागृत करने के लिए होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी.  


पहले कौन सी जातियां कर चुकी हैं शक्ति प्रदर्शन


कोटा संभाग की विधानसभा की बात करें तो यहां कई जातियों का बाहुल्य हैं. इसमें माली, मुस्लिम, धाकड़, ब्रह्मण, वैश्य शामिल हैं. सभी जातियों ने अपने-अपने शक्ति प्रदर्शन को लेकर तैयारियां की हैं. इससे पूर्व माली समाज का शक्ति प्रदर्शन हो चुका है. एससीएसटी समाज भी जयपुर में प्रदर्शन कर चुका है. जिसमें कोटा से भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.इसके साथ ही परशुराम जयंती के एक दिन बाद आज ब्राह्मण समाज का शक्ति प्रदर्शन कोटा दक्षिण विधानसभा में देखने को मिलेगा.वहां 60 हजार से अधिक ब्रह्मण वोटर्स हैं.इस क्षेत्र से अभी संदीप शर्मा विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: आरक्षण के लिए माली-सैनी समाज ने जाम किया जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे, इंटरनेट पर पाबंदी की समय सीमा बढ़ी