RCA New President Dhananjai Singh: राजस्थान में सत्ता बदलने के बाद अब क्रिकेट एसोसिएशन में भी बदलाव आ गया है. अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कमान धनंजय सिंह खींवसर को मिली है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. अध्यक्ष बनने के बाद धनंजय सिंह खींवसर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं सकारात्मक रूप से आगे बढ़ना चाहता हूं ताकि यह क्रिकेट के लिए एक नया सूर्योदय हो. 


वैभव गहलोत इस पद पर 3 साल से हैं इसलिए वह अनुभवी हैं. अगर वह कोई भी सुझाव सकारात्मक रूप से दें तो हम उसे गंभीरता से लेंगे. हम सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं. खेल में राजनीति ना हो, हमारे खिलाड़ी आगे बढ़े, यहीं प्राथमिकता रहेगी. 


स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे है धनंजय
आपको बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने धनंजय सिंह खींवसर राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे है. धनंजय सिंह खींवसर इससे पहले नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहे है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत वे 23 फरवरी को आरसीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था.


आरसीए एजीएम में वैभव गहलोत का इस्तीफा स्वीकार किया गया. जिसके बाद कार्यकारिणी को भंग होने से बचाने के लिए अध्यक्ष का चयन किया गया है. राजस्थान के सभी जिला क्रिकेट अध्यक्षों और सचिवों ने धनंजय सिंह खींवसर के नाम पर मुहर लगाई और उन्हें आरसीए का अध्यक्ष चुन लिया गया.


जल्द होंगे चुनाव
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर तो धनंजय सिंह खींवसर को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. लेकिन अभी स्थायी अध्यक्ष के लिए आरसीए में चुनाव करवाये जाएंगे. धनंजय सिंह खींवसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा भी है कि जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. संभावना है कि अगले सप्ताह चुनाव की तारीखों का एलान होगा फिर 21 दिन के अंदर सारी चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: सिरोही में शिवरात्रि मेले में ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल की हत्या, सरकार ने की मुआवजे की घोषणा, हिरासत में 8 लोग