Dhaulpur Police Achievement: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने हत्या करके 21 वर्ष से फरार 10 हजार इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल की है. धौलपुर जिला पुलिस (Dhaulpur District Police) अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत धौलपुर पुलिस की बड़ी जीत हुई है.

  


अनिल जसोरिया (Anil Jasoriya) पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी, थाना कोतवाली धौलपुर के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए 21 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश मेम्बर सिंह पुत्र भजौरी, जाति जाट, उम्र 48 साल, निवासी गौशाला, थाना निहालगंज धौलपुर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि धौलपुर जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने अभियान चलाकर डकैत केशव गुर्जर की गैंग (Keshav Gurjar Gang) का खात्मा किया है जिसकी तारीफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने भी की थी. अब पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपराधियों की धरपकड़ का अभियान (Compaign) चलाया जा रहा है. अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत ही 21 साल से फरार 10 हजार के इनामी मेम्बर सिंह को गिरफ्तार किया है.


21 साल से हत्या कर फरार था आरोपी


गौरतलब है कि बदमाश मेम्बर सिंह ने साल 2001 में प्रबल प्रताप की हत्या (Prabal Pratap Murder Case) की थी और 2002 में धौलपुर की जेल (Dhaulpur Jail) से फरार हो गया था. जिसका स्थाई वारंट और 299 सीआरपीसी में वांछित चल रहा था. पुलिस को आरोपी मेंबर जाट के तगावली फाटक के पास होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने उस स्थान पर पहुंचकर मंगलवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ धौलपुर पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan IPS Transfer 2023: बजट सत्र के बीच गहलोत सरकार ने बदल दिए 22 जिलों के SP, राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल