(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bageshwar Dham: BJP प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनायेंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? कांग्रेस को किस पर है भरोसा?
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव प्रचार की गहमा गहमी तेज हो गयी है. बीजेपी ने ताबड़तोड़ प्रचार शुरू कर दिया है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अभी रुचि नहीं दिखाई दे रहा है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. बीजेपी ने 12 प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जोधपुर और बाड़मेर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भी बुलाया गया है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाते नजर आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर ग्रामीण, अजमेर, चुरुं में जनसभा को संबोधित कर लिया है. अभी करौली-धौलपुर और दौसा में पीएम मोदी की चुनावी सभा बाकी है. कांग्रेस की तरफ से बड़े नेता ने जनसभा नहीं की है. चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का भरोसा क्षेत्रीय नेताओं पर है. जयपुर के विद्याधरनगर में मात्र सभा करके मेनिफेस्टो कांग्रेस ने जारी किया.
BJP की सरकार और नेता मैदान में
राजस्थान की बीजेपी सरकार और मजबूत नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं. चुनौतीपूर्ण सीटों पर बीजेपी पीएम और गृह मंत्री की सभाएं करा रही है. खासकर, जोधपुर और बाड़मेर में बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. जोधपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भी आना पड़ा. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी से संकट में लग रही सीटों पर सभाएं करवायेगी. लोकसभा प्रभारी और प्रदेश संगठन एक्टिव होकर काम कर रहे हैं. बीच-बीच में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे भी हो रहे हैं.
कांग्रेस में केवल सचिन आ रहे नजर
राजस्थान की पूरी कांग्रेस मैदान में कम दिख रही है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं. दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, जयपुर ग्रामीण और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीटों पर दौरे सचिन पायलट ने पूरे कर लिए हैं.
सचिन पायलट ने दौसा में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की बात कह डाली है. अशोक गहलोत जालोर-सिरोही के अलावा अन्य सीटों पर कम देखे जा रहे हैं. राहुल गांधी की सभाएं अब कल से होने वाली हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राजस्थान में राहुल की सभाएं थोड़ी पहले हो जानी चाहिए थीं.