Dholpur News Today: राजस्थान के धौलपुर जिले में उल्टी दस्त की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई और लगभग आधा दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हो गए है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 4 बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


यह घटना धौलपुर जिले मनिया थाना क्षेत्र के गांव कोटपुरा का है, जहां उल्टी दस्त की बीमारी की वजह से दो बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, गांव में अज्ञात बीमारी से शनिवार (24 अगस्त) को तीन बच्चों ने अचानक उल्टी- दस्त की शिकायत की. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 


मेडिक टीम जांच में जुटी
इसके बाद गांव के अन्य अलग-अलग घरों में बच्चों को उल्टी- दस्त पीड़ित हो गए.  उल्टी- दस्त की शिकायत होने पर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो बच्चों की मौत हो गई. गांव में मेडिकल की टीम को भेजा गया है और जांच की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या उल्टी दस्त से कैसे पीड़ित हो गए.


जिला कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश 
धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के जरिये गांव में मेडिकल टीम को भेजा गया है और जांच की जा रही है.  बच्चों के बीमार होने के कारणों का पता लगाने में जुटी है. 


जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और पीएचडी की टीम के साथ पानी के सैंपल लेने के लिए भेजी गई है, जिससे बच्चों के बीमार होने की वजह का पता चल सके. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों का इलाज सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.


सभी बच्चे खतरे से बाहर
जिला कलेक्टर के निर्देश पर अस्पताल में पहुंचे डॉक्टर धर्म सिंह मैनावत ने बताया कि शहर के निजी अस्पताल में बीमार बच्चों के भर्ती होने की सूचना मिली थी. जिला कलेक्टर के निर्देश के बाद इन बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है.


डॉक्टर धर्म सिंह मैनावत ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. उन्होंने बताया कि बच्चों के बीमार होने की वजह प्रथम दृष्टया पानी के सोर्सेज को माना जा रहा है, लेकिन लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि बच्चों में बीमारी फैलने के क्या वजह है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में सड़क निर्माण और कायाकल्प के लिए करोड़ों रुपये की बजट को मंजूरी, किन जिलों को मिली सौगात?