Dholpur Child Marriage: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले के मनिया थाना क्षेत्र में साढ़े 4 लाख में सात साल की नाबालिग बालिका को खरीद कर 38 साल के अधेड़ से उसकी शादी कर दी गई. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर नाबालिग बालिका को बरामद किया और आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, बालिका को खरीदने वाला परिवार मध्य प्रदेश में हत्या के मामले में जेल की सजा काटने के बाद धौलपुर के मनिया थाना क्षेत्र में आकर बस गया था.


दरअसल, धौलपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में लाखों रुपये में एक सात साल की बालिका को खरीद कर लाया गया और उसकी शादी एक 38 वर्षीय अधेड़ के साथ करा दी गई. इस सूचना के धौलपुर जिले के मनिया सीओ पुलिस  दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में खेतों में बने उस परिवार के एक मकान में दबिश दी गई. यहां पुलिस को एक सात वर्षीय नाबालिग बालिका मिली जिसके हाथों में मेहंदी लगी हुई थी. उसने पैरों में पायल और बिछिया पहन रखी थी.  


परिवार ने अपना जुर्म कुबूला
जब पुलिस ने यहां मौजूद लोगों से उसके बारे में पूछा.  उन्होंने बताया की हमारी रिश्तेदार है, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वहां मौजूद लोगों नाबालिग को खरीदकर लाने और उसकी शादी कराने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद कर लिया. इस मामले में मनिया थाने में तैनात बालकल्याण अधिकारी और एएसआई सुरेश चंद ने मानव तस्करी, बाल विवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है की जिस परिवार ने नाबालिग को खरीद कर अधेड़ के साथ शादी कराई है, वो मध्य प्रदेश में हत्या के मामले में जेल में सजा काटने के बाद यहां आकर बस गया है.


क्या कहना है पुलिस का
मनिया के सीओ पुलिस दीपक खंडेलवाल ने बताया है की मुखबिर से सूचना मिली थी की एक सात साल की नाबालिग को लाखों में खरीदकर उसकी एक अधेड़ के साथ शादी करा दी गई है. इसके बाद पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद किया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी, बालविवाह और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


Rajasthan: शख्स को लॉरेंस विश्नोई के बर्थडे पर पोस्ट करना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार