Dholpur Road Accident: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में बिजौली गांव के पास रविवार तड़के लगभग साढ़े चार बजे ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ट्रक और बाइक की टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई थी. वहीं ट्रक और बाइक की इल टक्कर में एक राहगीर के घायल होने की भी सूचना है. वहीं इस हादसे सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को बुलाया गया. फिर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सोंप दिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग साढ़े 4 बजे बाड़ी-धौलपुर रोड पर ट्रक और बाइक में भीषण भिड़ंत हो गई. इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई . बताया गया है की बाइक सवार दो सगे भाई 26 वर्षीय विजय सिंह और 28 वर्षीय आकाश बाइक पर सवार होकर धौलपुर से बाड़ी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान बाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक से दोनों भाइयों की मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे घुस गई. दुर्घटना होते ही ट्रक और बाइक में आग लग गई. आग लगने से एक भाई जिंदा जल गया. दूसरे की चोट लगने से मौत हो गई.
क्या कहना है पुलिस का
वहीं इस घटना के बारे में थाना प्रभारी विजय सिंह छोंकर ने बताया इस हादसे की सूचना राहगीरों से पुलिस को मिली थी. घटना की सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल पर ट्रक और बाइक में आग लगी हुई थी. इसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद ट्रक और बाइक में लगी आग को बुझाया गया. इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतक दोनों भाइयों के शव को कब्जे ले बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी.
उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों की मृत्यु की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी छोकर ने बताया दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो चुका है. आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. दुर्घटना में एक राहगीर भी घायल हुआ है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.