Rajasthan Crime News: राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद है बदमाशों में पुलिस का भय नहीं है आये दिन बदमाश पुलिस पर हमला करते नजर आ रहे है. धौलपुर जिले में बदमाशों ने एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक का अपहरण कर लिए और उसके साथ मारपीट कर उसे मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक मंदिर में छोड़कर भाग गए.



जानकारी के अनुसार धौलपुर के सदर थाना पर तैनात सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह अपनी ड्यूटी पूरी कर कार से अपने घर जा रहा था, तभी एक एक्सयूवी गाड़ी में लगभग 6 बदमाश धौलपुर होकर निकल रहे राष्ट्रीय राष्ट्रिय राजमार्ग 44 पर रविंद्र का अपहरण कर मुरैना जिले की तरफ ले गए और सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र के साथ मारपीट की और मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक मंदिर के पास छोड़कर फरार हो गए. सहायल पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह बस द्वारा वापस धौलपुर पहुंचा और पुलिस के उच्च अधिकारीयों को घटना से अवगत करवाया. जिस पर पुलिस की टीम गठित कर बदमाशों की तलाश के लिये भेजी गई है. बताया गया है की बदमाश धौलपुर ,भरतपुर और मध्य प्रदेश के है.

दौसा में भी पुलिस कांस्टेबल को बदमाशों ने गोली मारी थी
बदमाशों ने दौसा जिले में भी दो दिन पहले पुलिस कांस्टेबल प्रहलाद सिंह को सिर में गोली मार दी थी जिसका इलाज जयपुर में चल रहा है. कांस्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है. विगत 12 जुलाई को पुलिस कस्टडी में बदमाशों रोडवेज पर अंधाधुंध फायरिंग कर कुलदीप जघीना को मौत के घाट उतार दिया था. अब पुलिस के अधिकारी का अपहरण कर ले गए बदमाश. राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद है, पुलिस का स्लोगन अपराधियों में भय आमजन में विश्वास उल्टा हो रहा है. इन घटनाओं को देखते हुए अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय पैदा हो रहा है.

क्या कहना है पुलिस का
धौलपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया है की कुछ बदमाश एक एएसआई का अपहरण कर ले गए थे, बदमाशों की पहचान कर ली गई है. उनकी एसयूवी गाड़ी को बरामद कर लिया है. बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए टीम  गठित कर भेजी गई है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.