Bomb Disposal Squad in Garibrath: सोमवार को रेलवे विभाग को दिल्ली से झांसी जा रही गरीबरथ में बम होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी स्टॉप किया गया. इसके बाद गरीबरथ में बम तलाशने के लिए मध्य प्रदेश के मुरैना से दस्ता पहुंचा. 


जानकारी के अनुसार, ट्रेन के एसी कोच बी-2 में बम होने की सूचना मिली था. सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और अधिकांश बोगियों से यात्रियों को नीचे उतार लिया गया. इसके बाद रेल पुलिस ने तलाशी शुरू की. धौलपुर का डॉग स्कॉड भी तलाशी में जुट गया. वहीं, मुरैना से बम डिस्पोजल दस्ता भी वहां पहुंचा और बम की तलाशी शुरू की गई. ट्रेन को करीब 9.00 बजे स्टेशन पर रोका गया था और जांच जारी है. 


रांची जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना फर्जी
गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली से झारखंड के देवघर आने वाली इंडिगो की फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली थी, जिससे हड़कंप मच गया. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गई. सूचना के अफवाह निकलने पर एहतियात के तौर पर लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मॉक ड्रिल भी किया गया.


बताया जाता है कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) पर दोपहर 12:20 बजे फ्लाइट की लैंडिंग के बाद उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया. हवाई अड्डे पर सुरक्षा खतरे का पता लगाने के लिए जांच की गई, लेकिन यह सूचना अफवाह निकली. जांच पूरी होने के बाद विमान को देवघर के लिए फिर रवाना किया गया. इस बाबत इंडिगो एयलाइंस की ओर जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई6191 को बम की धमकी के बाद लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया. वहां सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और विमान को टेकऑफ के लिए मंजूरी दे दी गई.


एयरलाइंस ने बताया कि उसकी ओर से जांच में सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग किया गया. इंडिगो के अधिकारियों ने कहा कि टेकऑफ के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया. इस संबंध में देवघर एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी सह डीएसपी सुमन आनंद ने बताया कि दरअसल सूरत से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी, जो बाद में अफवाह साबित हुई.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजस्थान पुलिस ने किया जघन्य अपराध, दर्ज हो केस', BJP सांसद रंजीता कोली ने NCW को लिखा पत्र