Dholpur News: बहन का लगन टीका लेकर जा रहे युवक पर फायरिंग, सोने की चेन- अंगूठी सहित सात लाख रुपये लूटे
राजस्थान के धौलपुर में चार बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में युवक को गोली लगी है. बदमाशों ने युवक से सोने की चैन और अंगूठी के साथ 7 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
Rajasthan News: राजस्थान में स्थित धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के सामलिया पूरा गांव के पास बहन का लगन टीका लेकर जा रहे एक युवक पर दो बाइकों पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने फायरिंग कर दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल हुए युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा पर्चा बयान लिए जाने के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
पैर पर लगी गोली
पुलिस ने बताया कि घायल युवक की बहन की शादी 8 दिसंबर को फतेहाबाद कस्बे में होनी है. जिसको लेकर वह बस से बहन का लगन टीका लेकर शाम के समय फतेहाबाद जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दो बाइकों पर आए 4 बदमाशों ने ऋषिकेश के पैर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद बदमाश लगन टीके की सोने की चेन और अंगूठी के साथ 7 लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घायल ऋषिकेश के भाई ने बताया कि बदमाशों ने इस दौरान बस पर भी फायरिंग की थी. जिसमे मौजूद कुछ लोगों ने दो बदमाशों को पहचान लिया. पहचान होते ही बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना को लेकर मनियां सर्किल के सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी गई.
क्या कहना है पुलिस का
धौलपुर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया है कि राजाखेड़ा इलाके में भोला ठाकुर नाम का व्यक्ति था. जिस पर दो लोगों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में भोला ठाकुर के पैर में गोली लगी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विष्णु भगत और नीरज दो अपराधी की पहचान हुई थी. विष्णु भगत हिस्ट्रीशीटर था. वारदात के बाद सीओ मनिया ने तुरंत इनको पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. सीओ और थानाधिकारी इन बदमाशों का पीछा कर रहे थे. मनिया थाना क्षेत्र में इन बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग की. जिसके बाद पुलिस ने दो-तीन बार चेतावनी दी, लेकिन पुलिस की चेतावनी के बाद भी यह लोग नहीं माने.
दोनों अपराधियों को लगी है गोली
इस दौरान फायरिंग में कुछ गोलियां सीओ मनिया और एसएचओ देवली के सरकारी वाहन पर लगी है. एक गोली सीओ मनिया की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी है. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिससे दोनों अपराधियों के पैर में एक-एक गोली लगी है. दोनों आरोपियों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि दोनों खतरे से बाहर हैं, फायरिंग करने का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. विष्णु पर पूर्व में भी फायरिंग के मामले दर्ज हैं. पुलिस को पता था कि यह हिस्ट्रीशीटर है और फायरिंग करने के आदी हैं, इसलिए पुलिस ने बुलेटप्रूफ जाकट पहन रखी थी. इस कारण से पुलिस टीम को कोई हानि नहीं हुई है. बुलेटप्रूफ जैकेट पर और सरकारी वाहन पर गोली लगी है.