Rajasthan politics: विधायक शोभारानी कुशवाह ने की सीएम गहलोत की तारीफ, कहा- फिर बनें राजस्थान के मुख्यमंत्री
Rajasthan: राजस्थान के धौलापुर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ी विधायक शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था. जिसके बाद इन्हें बीजेपी से बर्खास्त कर दिया गया.
Dholpur News: राजस्थान के धौलपुर से बीजेपी के टिकट पर जीती विधायक शोभारानी कुशवाह (Shobharani Kushwah) ने गहलोत सरकार की जमकर तारीफ कीं. जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक शोभारानी कुशवाह ने मंच से सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को राजस्थान (Rajasthan) के फिर से मुख्यमंत्री बनने की दुआ भी की.
विधायक ने की सीएम की तारीफ
धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित किया है. सीएम गहलोत ने जो योजनाएं लागू की हैं, उनको धरातल पर उतारा है. सीएम गहलोत की कोई भी योजना कागजों तक सीमित नहीं रही है. विधायक कुशवाह ने कहा कि इन चार सालो में कई बार विकट चुनौतियों का सामना करते हुए सीएम गहलोत ने अपने चौथे सुशासन का एक बार फिर लोहा मनवाते हुए यह साबित किया है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, उनके लिए जनसेवा से बढ़कर अन्य कोई प्राथमिकता नहीं.
गहलोत सरकार कर रही विकास
विधायक ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा बीते चार सालों में विकास के पहिए की गति को निरंतर गतिमान पर रखा है. इसी का नतीजा है कि प्रदेश का अवाम खुशहाल हैं. विधायक ने प्रशासनिक शहरों के संग, महिला बाल विकास, पालनहार योजना के साथ शहर में रोजगार गारंटी योजना लागू की है. जिसमें हर समाज के लोग रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. विधायक शोभारानी ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क यूनिफॉर्म का कपड़ा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही बच्चों को पोषण देने के लिए नि:शुल्क दूध योजना की भी सीएम गहलोत ने शुरुआत की है.
गरीबों को आठ रुपये में खाना उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू की है. इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से समाज के गरीब तबके के लोगों को बड़ा लाभ मिला है. इंदिरा रसोई में पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन दिया जाता है. विधायक शोभारानी ने कहा कि मिलावट रोकने के लिए राज्य सरकार ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की भी शुरुआत की है. शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेषकर गरीब बच्चों के लिए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की है. इस योजना से गरीब परिवार के बच्चों को बड़ा लाभ मिलेगा.
बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने स्कूटी योजना भी चलाई है. विधायक कुशवाह ने कहा कि मनरेगा योजना के माध्यम से कोई भी रोजगार के बिना नहीं रह सकता है. विधायक शोभारानी कुशवाह ने तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे मुख्यमंत्री के लिए मैं दुआ करती हूं कि आगामी समय में अशोक गहलोत पुन:मुख्यमंत्री बने तो वही जिला स्तरीय कार्यक्रम में कांग्रेस के तीनो विधायक नदारद रहे .
कांग्रेस से मिल सकता है टिकट
राज्यसभा चुनाव से चर्चा में आई और बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह ने जिस प्रकार सीएम अशोक गहलोत के चार साल पूरे होने पर योजनाओं के तारीफों के पुल बांधे हैं. उससे साफ लगता है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक शोभारानी कुशवाह की कांग्रेस के टिकिट पर दावेदारी रहेगी, लेकिन विधायक शोभारानी कुशवाह ने अभी तक कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं की है. जिस प्रकार जिला प्रशासन द्वारा विधायक शोभारानी कुशवाह को वरीयता और तवज्जो दी जा रही है. उसके सियासी मायने तो यही लगाए जा रहे हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक शोभारानी की कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदारी रहेगी.
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को दिया था वोट
गौरतलब है कि शोभारानी कुशवाह बीजेपी के सिंबल पर धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर दो बार विधायक बनी हैं, लेकिन राज्यसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी को क्रॉस वोट कर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था. इसके बाद बीजेपी ने विधायक शोभारानी कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर दिया. बीजेपी से निष्कासित होने के बाद विधायक शोभारानी कुशवाह की नजदीकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बढ़ गई. मौजूदा वक्त की बात की जाए तो जिला प्रशासन द्वारा कांग्रेस के विधायकों की अपेक्षा बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह को जिला प्रशासन द्वारा अधिक वरीयता दी जा रही है.
सूत्रों के मुताबिक़ सीएम गहलोत ने जिले के बड़े अधिकारियो को विधायक शोभारानी कुशवाह को वरीयता देने की कहा हैं, जिसके कारण कांग्रेस के तीनो विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, खिलाड़ी लाल बैरवा और रोहित बोहरा किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आते हैं. इसके साथ ही गहलोत सरकार के चार साल के कार्यक्रम में भी नदारद रहे.
बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा के पति और बीएसपी से पूर्व विधायक बनवारी लाल शर्मा हत्या के षड्यंत्र के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. शोभारानी को अपने पति को भी सजा माफ़ करा कर जेल से बाहर लाना हैं, साथ ही बीजेपी से निष्कासित होने के बाद कांग्रेस का दामन थाम कर जिले की एक विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ना हैं. इस कारण शोभारानी सीएम गहलोत की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं.