Dholpur Murder News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र के गांव खपरेला में विगत रात को शराब के नशे में  पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पत्नी के शव को साड़ी का फंदा बनाकर लटका दिया और गांव से फरार हो गया. सुबह जब ग्रामीणों को हत्या की जानकारी हुई तो उन्होंने महिला के पीहर पक्ष को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर पीहर के पक्ष लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. 


पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को लेकर सैंपऊ सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को पीहर पक्ष को सौंप दिया है.


जानकारी के अनुसार धौलपुर के सैपऊ थाना क्षेत्र के खपरेला गांव के रहने वाले लखन सिंह कुशवाह की शादी 15 वर्ष पहले सुनीता के साथ हुई थी लेकिन सुनीता की शादी के लगभग 5 वर्ष बाद मृत्यु हो गई थी. सुनीता के परिवार वालों ने सुनीता की छोटी बहन की शादी लाखन के साथ कर दी थी. पीहर पक्ष का आरोप है कि लाखन शराब पीकर ममता के साथ मारपीट करता था. मारपीट में लाखन के दो भाई और उसके परिजन भी साथ देते थे. 

 

मारपीट से तंग आकर पीहर ही रह रही थी ममता 

 

बताया गया है कि ममता काफी समय से अपने पीहर में ही रह रही थी. ममता का पति दो दिन पहले ही ममता को उसके पीहर से लेकर आया था और अपने दोनों भाइयों के साथ मिलकर ममता की गला घोंटकर हत्या कर दी. ममता की हत्या करने के बाद ममता के शव को साड़ी के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप दिया और सभी परिवार के लोग वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने सुबह पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी तब पीहर पक्ष लोग मौके पर पहुंचे . 


क्या कहना है पुलिस का 

 

सैंपऊ पुलिस थाने के एएसआई फतेह सिंह ने बताया मृतका के भाई ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. पुलिस कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस बल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. विवाहिता संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से झूल रही थी. घर के सभी सदस्य फरार हो चुके थे. उन्होंने बताया लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने ममता को मृत घोषित कर दिया. पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा कर पीहर पक्ष को सौंप दिया है.

 

मृतका के भाई ने मृतका ममता के पति सहित उसके दो भाई एवं अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो चुके हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना की है. उन्होंने बताया आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.