Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से चिट्ठी और मोबाइल के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि फर्नीचर बनाने वाले कारीगर जावेद ने व्यापारी से कमीशन की राशि नहीं मिलने पर नाराज होकर रंगदारी मांगने की साजिश रची थी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में आरोपी जावेद खान (28) और उसके साथी इकरार खान (55) और तौसीफ खान (21) को गिरफ्तार किया गया है.


अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई थी रिपोर्ट
धौलपुर पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि गत शुकवार को 62 वर्षीय फर्नीचर व्यापारी अशोक कुमार मित्तल को एक चिट्ठी मिली, जिसके द्वारा पांच लाख रुपये की रंगदारी दोपहर 2:00 बजे तक देने की कही गई थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. दोपहर 2:00 बजे तक व्यापारी द्वारा पैसे नहीं दिए जाने पर धमकी देने वाले बदमाश ने कई बार एक ही नंबर से कॉल कर व्यापारी को धमकाया. इस पर व्यापारी थाने पहुंचा और अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई.


Rajasthan: कैपिसिटी बिल्डिंग कार्याशाला Ajmer में आयोजित, पुलिस अधिकारी ले रहे विशेष प्रशिक्षण


बसेड़ी रोड से किया गया गिरफ्तार
टोगस ने बताया कि आरोपी जावेद ने 26 मार्च की रात दुकान के शटर के नीचे से चिट्ठी सरका कर अगले 2:00 बजे तक रंगदारी की रकम के लिए इंतजार किया और इसके बाद धमकी भरा कॉल किया. व्यापारी के साथ पुलिस को सादा वर्दी में देखकर मोबाइल और सिम तोड़कर घर से भाग गया. व्यापारी से रंगदारी मांगने के आरोप में तीनों आरोपियों को बसेड़ी रोड से गिरफ्तार किया गया. घटना में प्रयुक्त टूटा हुआ मोबाइल और सिम बरामद की गई.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: कैपिसिटी बिल्डिंग कार्याशाला Ajmer में आयोजित, पुलिस अधिकारी ले रहे विशेष प्रशिक्षण