Dholpur: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी शहर में एक युवक को पुलिस हिरासत के दौरान पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बाड़ी बसेड़ी सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित परिजनों ने भरे बाजार में जमकर हंगामा किया. जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ आरएसी और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया.


कैसी है युवक की तबियत?


इस दौरान पुलिस और परिजनों के साथ अन्य लोग आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. हालांकि कोई भी हताहत नहीं हुआ है. उत्पात और उपद्रव मचाने को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है. उधर युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


Water Problem: पानी की समस्या को लेकर भरतपुर में लोगों ने सड़क को किया जाम, बताई चौंकाने वाली बात


अब सामान्य है हालात


आईपीएस नारायण टोगस ने बताया कि युवक कृष्णा पुत्र हरिराम के विरुद्ध उसकी भाभी ने मामला दर्ज कराया था कि वह शराब पीकर हंगामा करता है. सुबह वह खुद चलकर थाने आया था और शराब पिया हुआ था. उसको अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है. उसकी हालत सामान्य है. वहीं इस मामले को लेकर बाड़ी में उपद्रव की सूचना मिलते ही हमने जाब्ता भेज दिया है अब हालात सामान्य है.


शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया था


जानकारी के मुताबिक घरेलू विवाद के मामले को लेकर बाड़ी शहर निवासी कृष्णा पुत्र हरि सिंह कुशवाह को बाड़ी गुम्मट पुलिस चौकी ने पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस के मुताबिक कृष्णा शराब के नशे में पुलिस के पास पहुंचा था.


पुलिस पर पिटाई का आरोप


अधिक शराब का सेवन करने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई इसके बाद बाड़ी कोतवाली और गुम्मट पुलिस चौकी ने बाड़ी सरकारी अस्पताल पर उसे भर्ती कराया. पुलिस हिरासत में रहे युवक के परिजनों को मामले की भनक लग गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए बाड़ी अस्पताल के सामने ही हंगामा खड़ा कर दिया.


परिजनों का भड़का गुस्सा  


बाड़ी चिकित्सालय से युवक के हायर सेंटर रेफर हो जाने के बाद परिजनों का आक्रोश और भड़क गया. गुस्साए परिजनों ने बाड़ी बसेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम को लगता देख एएसपी बचन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पहुंच गई. पुलिस द्वारा परिजनों से समझाइश करने की भी कोशिश की गई.


पुलिस ने चलाई लाठी


इसके बाद लोगों ने इकट्ठा होकर पुलिस पर पथराव कर दिया पुलिस ने भी डिफेंस में लाठी बल का प्रयोग किया. करीब आधे घंटे के उपद्रव के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. उधर युवक की स्थिति जानने जिला कलेक्टर राकेश जायशवाल और एसपी नारायण टोगस जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से कुशलक्षेम पूछा. उसके बाद बाड़ी के लिए रवाना हो गए.


ये भी पढ़ें-


Kota News: कोटा में पशुपालकों के लिए बसेगी अत्याधुनिक कॉलोनी, सड़क को मवेशी मुक्त बनाने की अनूठी पहल