धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस की 10 टीमों ने लिया एक्शन, 34 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त
Dholpur News: धौलपुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 34 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan Police Action: राजस्थान के धौलपुर जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध खनन कर चम्बल बजरी से भरे हुए 34 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है साथ ही मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरणा के नेतृत्व में आज जिले के कई थानों की पुलिस डीएसटी टीम और पुलिस लाइन के जाब्ते ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे हुए 34 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. बजरी के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 10 से अधिक टीमों का गठन किया गया है.
क्या कहना है जिला पुलिस अधीक्षक का
धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित महरणा ने बताया है कि पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विगत रात को देवकीपुरा से भैरूपुरा चम्बल के किनारे जो घाट बने हुए हैं वहां पर कार्रवाई की गई. पुलिस की 10 से अधिक टीमों, डीएसटी और लाइन के पुलिस जाब्ते ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 34 ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: जयपुर में सीएम के काफिले के दौरान हादसा, घायल को खुद अस्पताल लेकर गए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा