Dholpur News: राजस्थान के धौलपेर जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए की गई नाकाबंदी में कोतवाली थाना क्षेत्र की सागरपाड़ा पुलिस चौकी के पास विधानसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट बनाई गई है.  नाकाबंदी के दौरान ही एक ब्रेजा गाड़ी को रुकवा कर चेक किया जिसमें तीन युवक बैठे हुए मिले, जिनसे तलाशी के दौरान पुलिस ने लगभग 55 लाख रूपये बरामद किये हैं. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है तथा 5495520 रूपये की राशि और गाड़ी को जब्त किया है.


जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में सागरपाड़ा पुलिस चौकी के पास विधानसभा के चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चेकपोस्ट बना रखी है. पुलिस द्वारा यहां से आने- जाने वाले वाहनों और लोगों पर नजर रखी जाती है. विगत देर रात को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक ब्रेजा गाड़ी में कुछ युवक आवेश तरीके से कमाई की हुई या किसी अवैध कार्य के लिए बड़ी राशि लेकर जा रहे हैं.


पुलिस नाकाबंदी में लगी हुई थी उसी दौरान एक ब्रेजा कार जिसका नंबर MP 06 ZB 9708 धौलपुर की तरफ से आती हुई और मुरैना मध्य प्रदेश की तरफ जाती हुई वहां पहुंची.  पुलिस ने कार को रोककर चेक किया तो उसमे तीन लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी के कागजात मांगे तो उन्होंने किसी भी तरह के कागजात होने से मना कर दिया.



पूछा में आरोपी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सके
पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी ली गई तो पुलिस को दो कपडे के बैग रखे थे, जब उनसे बैग के बारे में पूछा गया तो तीनो ही कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने दोनों बैग बाहर निकाल कर उनको चेक किया तो एक बैग में 22 लाख 95 हजार 520 रुपये और एक बैग में 32 लाख रुपये कुल 54 लाख 95 हजार 520 रुपये की नकदी मिली. 


धारा 151 में किया है गिरफ्तार 
जब तीनो से नगदी के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए पुलिस ने गाड़ी चालक टिक्कू पुत्र बनवारी निवासी जिला मुरैना नीरज गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी मुरैना तथा विवेक गोयल पुत्र महेश चंद गोयल निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को धारा 151 में गिरफ्तार किया है और मौके पर ही 54 लाख 95 हजार  520 रूपये नगदी को धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया है.


क्या कहना है पुलिस का ?
कोतवाली थानाधिकारी रामकिशन ने बताया है की मुखबिर से सूचना मिली थी की एक ब्रेजा गाड़ी में अवैध राशि जा रही है सुचना पर सागरपाड़ा पुलिस चौकी के पास विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक चैपोस्ट लगाई गई है चैक पोस्ट पर नाकाबंदी में लगे हुए पुलिसकर्मियों को सुचना से अवगत कराया गया.


गाड़ी को भी किया जब्त 
देर रात एक ब्रेजा गाड़ी वहां से गुजरी तो उसे वहां रोक कर चैक किया जिसमे चाक सहित तीन युवक बैठे थे. चालक के पास एक बैग मिला जिसमें 22 लाख 95 हजार 520 रुपये मिले और पीछे बैठे दो युवकों के पास रखे बैग में 32 लाख रुपये मिले जब उनसे पूछताछ की तो वह कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए. मौके पर मिली राशि को जब्त किया गया है साथ ही गाड़ी को भी जब्त किया है और तीनो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है . जांच की जा रही है की उक्त राशि को कहां से लेकर आ रहे थे और कहां जा रहे थे. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में ऊंची पहाड़ियों पर आक्रोशित सैकड़ों आदिवासी और पुलिस आमने -सामने, क्या है पूरा मामला?