Rajasthan News: राजस्थान में नौतपा की भीषण गर्मी पड़ रही है. आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. गर्मी में लोगों का सहारा कूलर और पंखा बन गया है. चिलचिलाती धूप और लू से पशु पक्षी भी परेशान हैं. भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है. धौलपुर के सैपऊ में आज (रविवार) ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया. बिजली कटौती से परेशान लोगों ने जीएसएस पर तालाबंदी कर दी. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि तापमान 47 डिग्री पहुंच गया है.


भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती ने जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. बिजली की अघोषित कटौती के खिलाफ बड़ी संख्या में ग्रामीण जीएसएस कार्यालय पहुंचकर ताला जड़ दिया. तालाबंदी के दौरान काफी हंगामे की स्थिति बन गयी. प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेशनल हाईवे 123 पर भी ग्रामीणों ने डेरा डाल दिया. हाईवे पर प्रदर्शन की सूचना से पुलिस अधिकारियों में हड़ंकम मच गया. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी.





भीषण गर्मी में बिजली कटौती ने बढ़ायी मुसीबत


हाईवे से प्रदर्शनकारियों के हटने पर यातायात बहाल हुआ. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सैपऊ उपखंड मुख्यालय के 134 गांवों में रात भर अंधेरा पसरा रहा. रात की नींद और दिन का चैन ख़त्म हो गया है. बिजली कटौती से पानी की सप्लाई भी बाधित हुई है. विद्युत विभाग के जेईएन मोहम्मद सैफ ने बताया है कि सैपऊ में 33 केवी की लाइन पर लोड बढ़ गया है. लाइन के दो दुकड़े करने का ठेका जयपुर की कंपनी को दिया गया है.


ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन  


उन्होंने बताया कि कंपनी ने अभी काम शुरू नहीं किया है. ओवर लोड होने के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या पैदा हो रही है. 220 जीएसएस पर ओवरलोड होने के कारण बार-बार लाइट कटती है. बिजली की लाइन को सही करके चालू किया गया है. उच्च अधिकारियों से वार्ता हो गई है. लाइन के दो टुकड़े करने का काम पूरा होने पर बिजली की सुचारु सप्लाई मिलने लगेगी.  


राजस्थान में अवैध जब्ती का टूटा रिकॉर्ड, लोकसभा चुनाव के दौरान इतने हजार करोड़ रुपये जब्त