Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले की बालकल्याण समिति (Child Welfare Committee) के सामने पुलिस ने एक नाबालिग को पेश किया था जहां 12 वर्षीय नाबालिग ने अपने पिता के साथ जाने की इच्छा जाहिर की लेकिन बालकल्याण समिति ने नाबालिग को प्रत्यन संस्था में रहने के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार धौलपुर जिले के बाड़ी के रहने वाले पीड़ित युवक ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि वह दिल्ली में रहकर एक मोबाईल कंपनी में काम करता है. उसकी शादी हरियाणा निवासी महिला से हुई थी. 


प्रेम प्रसंग का मामला
पीड़ित युवक ने आगे बताया कि, शादी के बाद उसकी पत्नी कुछ दिन दिल्ली तो कुछ दिन बाड़ी में रहती थी. पीड़ित युवक ने बताया कि उसका 12 वर्ष का लड़का और 5 वर्ष की लड़की है. युवक की पत्नी का बाड़ी रहने के दौरान एक युवक से प्रेम हो गया. पत्नी का आशिक मार्च 2022 में पत्नी और बच्चों को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिसकी रिपोर्ट पीड़ित युवक ने दिल्ली में दर्ज कराई थी.


दिल्ली में मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने पीड़ित की पत्नी और बच्चे को तलाश किया तो पुलिस को उनकी लोकेशन उज्जैन की मिली. दिल्ली पुलिस पीड़ित युवक की पत्नी और बच्चों को उज्जैन से दिल्ली लेकर आ गई. 12 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां के प्रेमी पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इसकी सूचना दी. नाबालिग के बयान पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीड़ित युवक की पत्नी के प्रेमी को जेल भेज दिया. प्रेमी के जेल जाने के बाद पीड़ित युवक की पत्नी धौलपुर के नादनपुर थाना क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के घर रहने लगी. इसी बीच बच्चे ने अपने पिता को फोन किया जिसपर नाबालिग का पिता बच्चे को लेकर दिल्ली में रहने लगा.


कुछ समय बाद पत्नी के प्रेमी की जमानत हो गई और जेल से बाहर आते ही पत्नी के प्रेमी ने पीड़ित युवक की पत्नी से बेटे की कस्टडी को लेकर नादनपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया. जब नादनपुर थाने में मामला दर्ज हो गया तो पुलिस ने पीड़ित युवक को फोन कर बच्चे को साथ लेकर आने की कहा. पुलिस के कहने पर पीड़ित युवक अपने नाबालिग बेटे को लेकर शुक्रवार को नादनपुर थाने पहुंचा. 


बेटे को सौंपने की गुहार लगा रहा पिता
नादनपुर पुलिस ने बच्चे को धौलपुर की बालकल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहां बच्चे ने अपने पिता के साथ जाने की इच्छा जाहिर की लेकिन बालकल्याण समिति ने बच्चे की इच्छा को नजरअंदाज करते हुए उसके बेहतर भविष्य के लिए उसे चाइल्ड केयर प्रत्यन संस्था में भेज दिया है. बताया गया है कि बालकल्याण समिति के फैसले से दुखी नाबालिग के पिता ने चाइल्ड केयर पहुंचकर बेटे को उसको सौंपने की गुहार लगाई. उसी दौरान पत्नी के प्रेमी ने पीड़ित युवक के साथ मारपीट कर दी जिसपर पीड़ित युवक ने धौलपुर कोतवाली थाने में मारपीट और उससे उसका बेटा छीनने का मामला दर्ज कराया है.


Baran News: बारां में लहसुन के कम दाम ने किसानों को रुलाया, गौशाला में ले जाकर गायों को खिलाने को मजबूर