Dholpur News: स्कूल के टॉयलेट की छत पर चढ़कर छात्राओं को झांकता था मनचला, फिर एक दिन...
Rajasthan News: ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब पुलिसकर्मी जाने लगीं तो छात्राओं ने बताया, मनचला युवक स्कूल की टॉयलेट की छत पर बैठकर झांकता है और कंकड़ पत्थर मारता है.
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के सैपऊ उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तसीमों में महिला पुलिसकर्मी द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब महिला पुलिसकर्मी जाने लगी तो स्कूल की कुछ छात्राओं ने उनसे एक मनचले युवक द्वारा स्कूल के बाथरूम की छत पर चढ़कर बाथरूम में झांकने और ऊपर से कंकड़ पत्थर फेंकने की शिकायत की. छात्राओं की शिकायत पर महिला पुलिसकर्मी लतेश कुमारी अपने साथ अन्य महिला पुलिसकर्मी ओमवती, मुन्नी चौधरी और सुनीता को लेकर पहुंचीं और देखा तो मनचला युवक बाथरूम की छत पर छुपकर बैठा हुआ था. उनको देखकर वह स्कूल के पीछे बाजरे के खेत में कूदकर फरार हो गया .
क्या कहना है पुलिसकर्मी का
सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने पहुंची महिला पुलिसकर्मी लतेश कुमारी ने बताया, लड़कियों और महिलाओं के साथ आये दिन घटनायें घट रही हैं. महिलाओं और छात्राओं को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने के लिये जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे विपरीत परिस्थितियों में अपनी और अन्य महिलाओं या छात्राओं की सुरक्षा कर सकें. इसी कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तसीमों में छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा था. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद जब पुलिसकर्मी जाने लगीं तो कुछ छात्राओं ने बताया कि एक मनचला युवक स्कूल की टॉयलेट की छत पर बैठकर झांकता है और कंकड़ पत्थर भी मारता है.
आरोपी की पहचान की गई
महिला पुलिसकर्मी ने आगे बताया कि, छात्राओं की शिकायत पर अपने साथ महिला पुलिसकर्मी को लेकर युवक को पकड़ने की कोशिश की थी लेकिन वह खेत में कूदकर फरार हो गया. उसकी मोटरसाइकिल और चप्पल बरामद की गई है, जिसे सैपऊ थाने के हवाले कर दिया गया है. सूचना के बाद मौके पर एएसआई फतेह सिंह पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. आरोपी को चिन्हित कर लिया है और जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
पहले भी की गई थी शिकायत
छात्राओं का कहना है कि, संस्था प्रधान को पहले भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन समाधान नहीं निकला. जानकारी के अनुसार छात्राओं ने काफी समय पहले ही मनचले युवक से परेशान होकर संस्था प्रधान से इसकी शिकायत की थी लेकिन संस्था प्रधान द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और न ही छात्राओं की शिकायत पर कोई ध्यान दिया गया. बालिकाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही थीं. मनचला युवक लंबे समय से छात्राओं को परेशान कर रहा था. टॉयलेट की छत पर चढ़कर लेट जाता था. बालिकाएं जैसे ही उसके अंदर जाती थीं तो झांककर देखता था. वह बालिकाओं को कंकड़ और पत्थर के टुकड़े भी मारता था. समस्या को लेकर छात्राओं द्वारा संस्था प्रधान को कई बार अवगत कराया गया था लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बालिकाओं की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया.