Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर कल 29 अगस्त 2022 से 1 सितंबर तक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए रविवार को जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान और एसडीएम ललित कुमार मीणा के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और उपखंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने रैली (Rally) निकाली.


मुख्य चौराहे से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. स्कूली छात्र छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लेकर जीतेगा राजस्थान के नारे लगाए. इस रैली का समापन उपखंड अधिकारी कार्यालय तक किया गया. जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने बताया राज्य सरकार के निर्देश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त 2022 से 1 सितंबर 2022 तक किया जाएगा. उन्होंने बताया राजस्थान प्रदेश को स्वस्थ और निरोग रखने के लिए व खेलों के प्रचार प्रसार के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो वॉलीबॉल, क्रिकेट आदि खेलों के आयोजन किए जाएंगे.


इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल की उभरती हुई प्रतिभाओं के साथ युवाओं को खेलने का अवसर मिलेगा. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र छात्राओं के साथ गांव के लोग भी भाग ले सकते हैं. धौलपुर जिले के सभी पंचायत मुख्यालय पर प्रतियोगिता के आयोजन किए जाएंगे.


Bundi Manas Campaign: बूंदी में स्कूली बच्चों को तनाव से बचाने के लिए चलाया गया मानस अभियान, स्कूलों में होंगे ये कार्यक्रम


चिरंजीवी बीमा योजना के लिए भी किया जागरूक


जिला परिषद सीईओ चेतन चौहान ने बताया राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है. राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी बीमा योजना की शुरुआत की है. चिरंजीवी बीमा ई - मित्र  के माध्यम से महज 850 रुपये में किया जाएगा. राज्य सरकार ने बीमा कराने की प्रक्रिया भी बहुत आसान की है. आधार कार्ड के माध्यम से सुगम तरीके से मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना को करा कर बीमारी के समय में बड़ा लाभ उठाया जा सकता है. उन्होंने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोग मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ उठाएं साथ में समाज के लोगों को भी इसके बारे में प्रेरित करें.


Jodhpur News: सीएम गहलोत का आज से चार दिवसीय जोधपुर दौरा, मुलाकात के लिए प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर