Dholpur Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले के बाड़ी में बाबू महाराज के मंदिर (Babu Maharaj Temple) पर वार्षिक जात का आयोजन 29 अगस्त को होने जा रहा है. इसको लेकर मेले की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में डांग क्षेत्र में स्थित बाबू महाराज के मंदिर में उनके दर्शन करने अभी से लोग पहुंच रहे हैं. शनिवार को दिन में निजामपुर गांव से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर कुछ लोग महिलाओं और बच्चों के साथ बाबू महाराज के दर्शन करने जा रहे थे. इस दौरान बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के रास्ते में बाबू महाराज मंदिर से पहले गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. 

 

घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से मां-बेटी सहित एक 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लगभग दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष और बच्चे घायल हो गए. ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों के साथ मंदिर दर्शनों को जा रहे राहगीरों की मौके पर भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बाड़ी सर्किल सीओ मनीष कुमार शर्मा ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस की मदद से बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

 

5 साल के बच्चे का नहीं हुआ पोस्टमार्टम

 

घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने एक 15 साल की लड़की और 45 साल की उसकी मां सहित एक 5 साल के मासूम बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुन कर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना में मौत का शिकार हुई मां-बेटी के शव को चिकित्सालय की शव गृह में पहुंचाया गया, जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए, लेकिन 5 साल के बच्चे को परिजन बिना पोस्टमार्टम करवाए ले गए और उसका दाह संस्कार कर दिया.

 


 

ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा

 

जानकारी के अनुसार बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के रहने वाले जय सिंह गुर्जर के परिवार को लोग कावड़ लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बाबू महाराज मंदिर पर जा रहे थे. इसी दौरान बाबू महाराज मंदिर से पहले गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से पलट गई. ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से जय सिंह गुर्जर की पत्नी गुड्डी, बेटी रसीमा और शैलेंद्र सिंह गुर्जर के मासूम बेटे की  मौत हो गई. वहीं हादसे में निहाल सिंह, भीमसेन, 45 साल की लीला, 55 साल की भगवती को घायलावस्था में बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के जनरल वार्ड में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है.

 

पुलिस की जांच जारी

 

इसके अलावा 10 साल के सुक्को के साथ 2 साल की मासूम प्रिया को चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. सीओ मनीष शर्मा ने बताया है कि सूचना मिली थी बाबू महाराज मन्दिर से पहले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई है. मौके पर पहुंचने पर देखा कि ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से उसके नीचे दबकर एक महिला और एक बच्ची के साथ एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं. सबको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. मृत महिला और बालिका का पोस्टमार्टम करा दिया है और मासूम बच्चे के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन ले गए हैं. घायलों का इलाज जारी है. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हादसा होना बताया जा रहा है. जांच की जा रही है.