Rajasthan REET 2022 News: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur) जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में रीट परीक्षा 2022 के प्रमाण पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. रीट परीक्षा का प्रमाण पत्र लेने के लिए सैकड़ो की संख्या में रीट अभ्यर्थियों ने स्कूल के गेट को तोड़ दिया और वहां के स्टाफ से अभद्रता भी की. रीट अभ्यर्थियों के हंगामे को देखकर स्कूल प्रिंसिपल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अभ्यर्थियों को समझाकर मामला शांत कराया. इसके बाद पुलिस कस्टडी में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.


जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से रीट परीक्षा 2022 के करीब 9 हजार प्रमाण राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आये हैं. स्कूल द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण करने के लिए वहां तीन काउंटर बनाये गए हैं. तीनो काउंटरों पर प्रमाण पत्र लेने वाले अभ्यर्थियों की लाइन लगी हुई थी, लेकिन इनमें से कुछ अभ्यर्थियों ने हंगामा करते हुए स्कूल के गेट को तोड़ दिया और वहां के स्टाफ के साथ अभद्रता करने लगे. अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे हंगामे को देखकर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस की मौजूदगी में प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया.


क्या कहना है प्रिंसिपल का 


राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रिंसिपल रमाकांत शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रीट की परीक्षा के हजारों की संख्या में प्रमाण पत्र आये हैं. उन्होंने कहा कि प्रमाण-पत्र वितरण के लिए तीन काउंटर बनवाये गए हैं. साथ ही पूरी व्यवस्था के अनुसार प्रमाण-पत्रों की वितरण किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद कुछ अभ्यार्थी खिड़की के दरवाजे की तोड़फोड़ करने लगे. साथ ही स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस वजह से पुलिस को बुलाया गया, पुलिस ने यहां आकर स्थिति को कंट्रोल किया.


Jodhpur Cylinder Blast: सीएम गहलोत ने की मुआवजे की घोषणा, कहा- 'ऐसी दुखद घटना दोबारा न हो, इसके लिए होगा काम